राया (मथुरा):
अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना राया पुलिस ने एक युवक को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई दिनांक 11 जनवरी 2026 को रात्रि 02:52 बजे बरेली–मथुरा हाईवे स्थित सादाबाद कट सर्विस रोड पर की गई।
थाना राया पुलिस द्वारा की गई चेकिंग के दौरान अभियुक्त गोपाल पुत्र प्रेमपाल, निवासी तिरवाया, थाना राया, जनपद मथुरा (उम्र लगभग 25 वर्ष) को संदिग्ध अवस्था में रोका गया। तलाशी लेने पर अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध चाकू बरामद किया गया, जिसके बाद उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस द्वारा गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना राया पर मु0अ0सं0 19/2026 धारा 4/25 आयुध अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है तथा अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
बरामदगी का विवरण:
-
01 अवैध चाकू
गिरफ्तारी का स्थान व समय:
-
स्थान: बरेली–मथुरा हाईवे, सादाबाद कट सर्विस रोड, थाना राया
-
दिनांक: 11.01.2026
-
समय: 02:52 बजे
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
-
प्रभारी निरीक्षक: रवि भूषण शर्मा
-
उप निरीक्षक: अशोकपाल सिंह
-
हेड कांस्टेबल 224: नीरज कुमार
-
हेड कांस्टेबल 1153: अमित कुमार
-
हेड कांस्टेबल 966: प्रताप सिंह
(थाना राया, जनपद मथुरा)
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जनपद में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।
रिपोर्ट / चैनल हेड: राहुल शर्मा
चैनल: गुजरात प्रवासी न्यूज़, मथुरा

