मथुरा | रिपोर्ट – बृजेश कुमार सेन
बलदेव थाना पुलिस की कथित कार्रवाई के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के कार्यकर्ता मथुरा स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। एसएसपी की अनुपस्थिति में प्रतिनिधिमंडल ने ट्रैफिक एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई पर कड़ा विरोध दर्ज कराया।
जिलाध्यक्ष संजय पाराशर ने कहा कि बलदेव पुलिस द्वारा संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रतन सिंह पहलवान के पोते अभिषेक तोमर पर आधारहीन कार्रवाई कर एक होनहार युवा के भविष्य को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभिषेक लंबे समय से शिक्षा के कारण गांव से बाहर रहा है और एमिटी यूनिवर्सिटी, ग्वालियर से लॉ ग्रेजुएट है। इससे पहले भी एक मामले में गलत नामजदगी पाए जाने पर विवेचना के बाद उसका नाम मुकदमे से हटाना पड़ा था।
इसके बावजूद बलदेव पुलिस द्वारा उन्हीं तथ्यों के आधार पर BNSS 126/135 के तहत पाबंद किए जाने को संगठन ने दुर्भावनापूर्ण बताते हुए कहा कि यह कानून प्रदत्त शक्तियों का दुरुपयोग है। मंडल अध्यक्ष रामवीर सिंह तोमर, प्रदेश महासचिव सतीश चंद्र और मंडल महासचिव रमेश चंद्र सिकरवार ने आरोप लगाया कि गांव की पार्टीबंदी और चुनावी रंजिश के चलते किसान के बेटे का करियर खराब करने की कोशिश की जा रही है।
ज्ञापन में पाबंदी से तत्काल दोषमुक्त करने और भविष्य में ऐसी कार्रवाई न करने की मांग की गई। चेतावनी दी गई कि मांगें नहीं मानी गईं तो संगठन प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगा।
मौके पर श्यामपाल सिंह, गोमवती (महिला जिलाध्यक्ष), जयपाल सिंह, बच्चन पहलवान, सत्यवीर सिंह, कुंठभोज रावत, तुलसी, कमल बिहारी, सोनवीर, गजेंद्र सिंह, बच्चू सिंह, पीतम, पंचम सिंह, हिम्मत सिंह, ब्रजवीर सिंह, मानवेंद्र, होली सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Gujarat Pravasi News
www.gujaratpravasi.com

