नारसन। हरिद्वार। नारासन ब्लॉकके राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टिकोला कला मे आधुनिक ढंग से निर्मित जेएस कंपनी द्वारा कक्ष भवन लोकार्पण समारोह आयोजित हुआ।

लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि वर्तमान लोकसभा सदस्य हरिद्वार त्रिवेंद्र सिंह रावतने दीप प्रज्वलित कर किया इस अवसर पर उन्होंने कहा बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए मानवी संसाधनों के अतिरिक्त भौतिक संसाधन अति आवश्यक है।


इस अवसर पर ग्राम प्रधान टिकोला कला सविता, आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रोफेसर के के पंत, जीएस कंपनी के निदेशक माधवी गोसालिया, धीरेश गोसालिया अध्यक्ष जेएस कंपनी, मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार कमलेश कुमार गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी नारसन मिराज अहमद, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी कामेश्वर उनियाल, , संदीप, गजेंद्र सिंह, अनुज, मनजीत, दिनेश पवार भाजपा कार्यकर्ता तथा विद्यालय के प्राध्यापक पवन कुमार राणा ने मंच पर उपस्थित होकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। लोकार्पण समारोह के अवसर पर विद्यालय के छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
मंच का संचालन सौरभ गुप्ता भाजपा कार्यकर्ता के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सिद्धार्थ शर्मा, ईरमफातिमा, नारायण सिंह, मनोज कुमार, संगीता, सविता, पंकज कुमार, राहुल कुमार, राजदीप प्रधान, चरण सिंह, विपुल, संजय, कल्लू सिंह,रामकुमार, डॉ नरेंद्र कुमार ठाकुर, सुशील चौधरी, प्रमोद तथा अभय आदि भारी संख्या में टिकोला कला के सम्मानित नागरिकों ने भाग लेकर लोकार्पण समारोह को सफल बनाया।

1 Comment
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!