कप्तान सुशील कुमार आर्य महानिदेशक एनसीसी प्रशंसा पत्र से सम्मानित ।सह संपादक डॉक्टर आलोक दुवेदी
24 अप्रैल 2024 को 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की के कमान अधिकारी कर्नल रामाकृष्णन रमेश द्वारा एनसीसी अधिकारियों का अधिवेशन बटालियन परिसर में आयोजित किया गया
आज दिनांक 24 अप्रैल 2024 को 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की के कमान अधिकारी कर्नल रामाकृष्णन रमेश द्वारा एनसीसी अधिकारियों का अधिवेशन बटालियन परिसर में आयोजित किया गया । अधिवेशन में बटालियन के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालयों/विद्यालयों के 35 से अधिक एनसीसी अधिकारियों व केयरटेकर द्वारा प्रतिभाग किया गया । अधिवेशन के प्रारंभ में चौधरी भरत सिंह डीएवी इंटर कॉलेज, झबरेड़ा के वरिष्ठ स्कन्ध एनसीसी अधिकारी कैप्टन सुशील कुमार आर्य को एनसीसी का सर्वोच्च पुरस्कार महानिदेशक एनसीसी प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया, साथ ही केंट बोर्ड स्कूल, रुड़की के थर्ड ऑफिसर अरुण कुमार एवं भारतीय अकादमी, ताशीपुर के थर्ड ऑफिसर शशिकांत शर्मा को ओ0टी0ए0 काम्पटी, नागपुर (महाराष्ट्र) में पी0आर0सी0एन0 कोर्स सफलतापूर्वक करने के पश्चात रैंक लगाकर सहायक एनसीसी अधिकारी के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई । सम्मेलन में मुख्यतः कमान अधिकारी महोदय द्वारा एनसीसी कैडेटस की भर्ती, जलपान भत्ते, वर्दी भत्ते का डी0बी0टी ट्रांसफर, थल सेना कैंप हेतु कैडेट्स का चयन, छात्रवृत्ति, एनसीसी सिलेबस, फायरिंग एवं ड्रिल संबंधित आवश्यक दिशा दिए गए । कमान अधिकारी द्वारा बताया गया कि महानिदेशक मेजर जनरल अतुल रावत द्वारा भी कैप्टन सुशील कुमार आर्य को उनके कार्यों एवं महानिदेशक प्रशंसा पत्र के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की गई है । 84 बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल रामाकृष्णन रमेश द्वारा बटालियन के एनसीसी अधिकारियों द्वारा किए जा रहे कार्य एनसीसी प्रशिक्षण एवं सामाजिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए बटालियन से संबंधित एनसीसी कैडेट एवं अधिकारियों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई साथ ही पूरे उत्साह और लगन से एनसीसी गतिविधियों एवं प्रशिक्षण में सहभाग करने के लिए प्रेरित एवं मार्गदर्शित किया गया । इस अवसर पर बटालियन प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल भारत छेत्री, कप्तान (डॉ) गौतम वीर, कैप्टन विशाल शर्मा, कैप्टन अश्विनी शर्मा, कैप्टन रविंदर, कैप्टन आलोक कंडवाल, ले0 (डॉ) अपर्णा शर्मा, ईशा चौधरी, तृप्ति कपूर, वंदना, शिवानी परकेश, सुनीता नौटियाल, सेकंड ऑफिसर नीरज नौटियाल, आलोक भूषण, सचिन कुमार, अनुज पांडेय, कमल मिश्रा, थर्ड ऑफिसर रेणु देवी, सूबेदार पंकज पाल, वरि0 प्र0 अधि0 अजय त्यागी, मुख्य सहायक गोपाल शर्मा, संदीप बुड़ाकोटी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
This article really captured my attention! The depth of information combined with the engaging writing style made it a pleasure to read. I’m curious to hear other readers’ thoughts on this topic. Feel free to check out my profile for more interesting discussions!
1 Comment
This article really captured my attention! The depth of information combined with the engaging writing style made it a pleasure to read. I’m curious to hear other readers’ thoughts on this topic. Feel free to check out my profile for more interesting discussions!