मथुरा।चैनल हेड – राहुल शर्मा |
जनपद में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए थाना कोतवाली पुलिस एवं स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) मथुरा की संयुक्त टीम ने चांदी व्यापारी से हुई डकैती की घटना का सफल अनावरण किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से डकैती का माल बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार थाना कोतवाली में पंजीकृत मु0अ0सं0 13/2026, धारा 310(4)/3017(2) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत वांछित अभियुक्त दीपक पुत्र जयपाल, निवासी ग्राम चन्दौरी, थाना छाता, जनपद मथुरा (आयु लगभग 29 वर्ष) को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 16 जनवरी 2026 को दोपहर लगभग 12:10 बजे धोलीप्याऊ रोड रेलवे क्रॉसिंग के निकट स्थित एक कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के पास से डकैती में लूटी गई 456 ग्राम सफेद धातु (चांदी) तथा ₹5,000 नकद बरामद किए गए। पुलिस का कहना है कि बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर प्रकरण में आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है तथा घटना से जुड़े अन्य तथ्यों की भी जांच की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध सख्त अभियान निरंतर जारी है और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।
गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्रा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुनील कुमार जोशी, SOG प्रभारी उपनिरीक्षक राकेश कुमार सहित कोतवाली एवं SOG टीम के अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
Gujarat Pravasi News
www.gujaratpravasi.com


1 Comment
QQ88 là nền tảng giải trí trực tuyến với casino, thể thao, nổ hũ, bắn cá đa dạng. Hệ thống ổn định, dễ chơi, ưu đãi hấp dẫn cho người tham gia.