रुड़की। हरिद्वार। नारसन ब्लॉक की ताशीपुर गांव की होनहार क्रिकेट खिलाड़ी परी शर्मा ने उत्तराखंड महिला क्रिकेट अंडर 15 में जबरदस्त प्रतिभा का प्रदर्शन कर खेल प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया परी शर्मा ने क्रिकेट के गुण अपने गुरु अवतार सिंह चौधरी से प्राप्त किया।
परी शर्मा ने इस सफलता का श्रेय अपने पिता नीरज शर्मा, माता सुमन शर्मा, गुरु अवतार सिंह चौधरी तथा खेल प्रेमियों को दिया। वर्तमान समय में परी चौधरी ने उत्तराखंड की ओर से बोर्ड ट्रॉफी में विदर्भ के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 6 ओवर में 13 रन देखकर 6 विकेट प्राप्त किया इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शौर्य क्रिकेटअकैडमी के खेल प्रेमियों कथा उनके कोच गुरु अवतार सिंह चौधरी एवं मैनेजिंग डायरेक्टर सुधांशु गोयल ने ढेर सारी बधाई दी।
1 Comment
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.