पंकज कुमार गुप्ता
नई दिल्ली डॉ. रघुराज प्रताप सिंह — Raghuraj Peepal Man Foundation एवं PMG Group के संस्थापक व सीईओ — ने Infra Brick Company के फाउंडर एवं सीईओ श्री रोहित बबरा जी से शिष्टाचार भेंट की। इस सौहार्दपूर्ण मुलाकात में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट “धोलेरा – गुजरात” को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। दोनों पक्षों ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना में पर्यावरणीय संतुलन, ग्रीन इन्फ्रास्ट्रक्चर और सतत विकास को प्राथमिकता देने पर विशेष बल दिया।
श्री रोहित बबरा जी एवं उनकी टीम ने पर्यावरण के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए Peepal Man डॉ. सिंह को एक पौधा भेंट कर उनका अभिनंदन किया। डॉ. सिंह ने इस भावपूर्ण सम्मान के लिए रोहित जी और उनकी टीम का हृदय से आभार व्यक्त किया तथा उनके कार्यों की सराहना की।
डॉ. सिंह ने कहा: “यह अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि आज की युवा उद्यमी पीढ़ी पर्यावरण और तकनीक के संतुलन को समझ रही है। Infra Brick जैसी संस्थाएं यदि ग्रीन विजन के साथ आगे बढ़ें, तो यह देश के भविष्य को हरित व सशक्त बना सकती हैं।” इस महत्वपूर्ण बैठक में एडवोकेट निखिल चौधरी जी (दिल्ली) एवं पुनीत जी सहित Infra Brick की समर्पित टीम की गरिमामयी उपस्थिति रही। दोनों संगठनों ने मिलकर आगे चलकर हरित विकास के क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं पर गहन विचार-विमर्श किया। Peepal Man डॉ. सिंह ने पूरी Infra Brick टीम का आभार व्यक्त किया।
चैनल हेड पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश गुजरात प्रवासी न्यूज अहमदाबाद
2 Comments
whoah this blog is excellent i love reading your posts. Keep up the great work! You know, a lot of people are hunting around for this information, you can help them greatly.
It’s hard to find knowledgeable people on this topic, but you sound like you know what you’re talking about! Thanks