सीकेएनकेएच फाउंडेशन हिंदी साहित्य समिति के तत्वावधान में “भारतीय शोध प्रकाशन के परिदृश्य एवं शोध प्रविधि” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का सफल आयोजन किया गया। संगोष्ठी की संकल्पना एवं संयोजन डॉ. नम्रता जैन के नेतृत्व में हुआ, जिन्होंने अपने मार्गदर्शन से कार्यक्रम को शोध की गंभीरता और नवाचार की दिशा दी। डॉ. नम्रता जैन ने उद्घाटन सत्र में कहा, “आज शोध को केवल डिग्री तक सीमित नहीं रखना चाहिए, बल्कि इसे समाज, शिक्षा और संस्कृति से जोड़कर प्रासंगिक बनाना होगा।” उन्होंने शोधार्थियों को निष्ठा, नैतिकता और नवाचार के साथ काम करने की प्रेरणा दी। संगोष्ठी के विभिन्न तकनीकी सत्रों में देशभर से आए शोधार्थियों व शिक्षकों ने शोधपत्र प्रस्तुत किए। कुछ प्रमुख शोध विषयों में शामिल थे: भारतीय परिप्रेक्ष्य में शोध की पद्धतियाँ: एक विश्लेषणात्मक दृष्टि डिजिटल युग में शोध की अनुमति। सीकेएनकेएच फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष डॉ राघब चंद्र नाथ ने इस आयोजन के लिए असीम बाधाएं प्रेषित की।
सह संपादक पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश गुजरात प्रवासी न्यूज अहमदाबाद


1 Comment
Jojobet5669 is solid! Never had any issues with payouts and their customer support is actually really helpful. Worth a shot if you’re looking for a new spot. Might just be your lucky number! jojobet5669