विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सीकेएनकेएच फाउंडेशन पर्यावरण विभाग द्वारा “सेल्फी विथ पेड़” अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत भारत वर्ष के अनेक राज्य के शिक्षाविद्, समाजसेवी, पर्यावरणविद एवं छात्र/छात्रा ने हजारों संख्या में पेड़ लगाए और पर्यावरण के संरक्षण हेतु संकल्प लिए। विदित हो कि “हर संडे एक पेड़ जरुर लगाना है” स्लोगन के साथ सीकेएनकेएच फाउंडेशन के सदस्यों वृक्षारोपण करते आ रहे हैं जो कि चलो कुछ न्यारा करते है फाउंडेशन के “संडे प्लांटेशन” प्रोग्राम के अन्तर्गत हे। इस अभियान के माध्यम से हजारों-लाखों छात्र छात्राओं, समाजसेवी, पर्यावरणविद मिलकर पर्यावरण को संरक्षण देने हेतु अपना योगदान दे रहे है।बब्लू कुमार द्वारा “सेल्फी विथ पेड़” अभियान का सफलतापूर्वक परिचालन करने हेतु चलो कुछ न्यारा करतें हैं फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष राघब चंद्र नाथ, सीकेएनकेएच फाउंडेशन पर्यावरण विभाग के डायरेक्टर मनीष धौलाखंडी, सलाहकार डॉ सबिता मिश्रा, सलाहकार डॉ दीप चक्रवर्ती ने बब्लू कुमार का प्रशंसा किया।
1 Comment
This piece was both informative and amusing! For more, visit: LEARN MORE. Keen to hear everyone’s views!