📍 स्थान – बड़वानी, मध्य प्रदेश
बड़वानी, 28 सितंबर 2025 –
जिला परिवहन अधिकारी श्री राकेश भूरिया एवं परिवहन उप निरीक्षक श्री आकाश सितौले के नेतृत्व में आज वाहनों की सघन चेकिंग की गई।
जांच के दौरान ओवरलोडिंग और अधूरे दस्तावेज़ पाए जाने पर 26 वाहनों के खिलाफ चालान दर्ज किए गए, जिससे कुल ₹72,000 का शमन शुल्क वसूला गया। वहीं, एक वाहन बिना परमिट चलते हुए पकड़ा गया, जिसे ₹16,000 के जुर्माने से दंडित किया गया।
जांच के दौरान वाहनों में फर्स्ट एड बॉक्स, अग्निशमन यंत्र, परमिट, फिटनेस, बीमा एवं पीयूसी प्रमाण पत्र की सघन जांच की गई।
📡 रिपोर्ट – पंकज कुमार गुप्ता
📍 जिला – जालौन, उरई, उत्तर प्रदेश
📰 चैनल – गुजरात प्रवासी न्यूज, अहमदाबाद