बहादराबाद। हरिद्वार। दुर्गागढ़में आयोजित दुर्गा स्पोर्ट्स अकैडमी के स्थापना दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता दुर्गागढ़ स्पोर्ट्स अकैडमी के निदेशक अंकुल चौहान के संरक्षणमें संपन्न हुई।
प्रतियोगिता में बालक ,बालिका कबड्डी एवं दौड़ प्रतियोगिता आयोजित हुई।
बालिका वर्ग अंडर 14 मे 100 मीटर में करीना ने प्रथम स्थान, काजल ने द्वितीय स्थान एवं सुहाना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, 200 मीटर में करीना ने प्रथम स्थान, विशाखा सैनी ने द्वितीय स्थान एवं वंशिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका ओपन वर्ग में 200 मीटर में जसप्रीत ने प्रथम स्थान, चनप्रीतने द्वितीय स्थान एवं राधिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
बालक वर्ग में अंडर 14 वर्ग में 400 मीटर में अमित ने प्रथम स्थान, अंकुश द्वितीय स्थान, सागर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर में रितिक ने प्रथम स्थान, प्रियांशु ने द्वितीय स्थान एवं वंश उर्दू शेखाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बालक वर्ग अंडर 17 में 400 मीटर में आदित्य ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान अंकुश ने एवं तीसरा स्थान की कृष्णा ने प्राप्त किया। 800 मीटर में आदित्य ने प्रथम स्थान, सूरज ने द्वितीय स्थान एवं अंकुश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर रेस में कपिल ने प्रथम स्थान, कार्तिक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालक ओपन वर्ग में 1500 मीटर में योगी ने प्रथम स्थान एवं अभिषेक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया 800 मी रितिक ने प्रथम स्थान, प्रियांशु ने द्वितीय स्थान एवं वंश सेखाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कबड्डी बालक एवं बालिका वर्ग में ब्लू पैंथर ऋषिकेश, आर ,एस ,ए बादशाहपुर, अभिनव स्पोर्ट्स क्लब, दुर्गा स्पोर्ट्स क्लब
एवंएच आर क्लबने भाग लिया। कबड्डी मैच के दौरान, प्रीतम सिंह तोमर, ज्वाला मौर्य, नेसी एवं मोहित ठाकुर ने निष्पक्ष रेफरशिप कर खेल प्रेमियों का मनमोहन लिया।
बालिका वर्ग में सूर्य क्लबएवं आर , एच आर स्पोर्ट्स क्लब के मध्य फाइनल मैच खेला गया है सूर्य क्लब हरिद्वार ने एच आर क्लबको 23 के मुकाबले 18 अंकों सबसे हराकर विजेता बना। बालक वर्ग कबड्डी में अभिनव क्लब में दुर्गा क्लब को 23 के मुकाबले 26 अंक से हराकर विजेता बना।
प्रतियोगिता के दौरान गुलाब सिंह, भरत भूषण, सतीश कुमार, मनोज कटारिया, आकाश पवार, आलोक कुमार द्विवेदी,अब्दुल रहमान, मोहित ठाकुर एवं दीपक सैनी आदि खेल प्रेमियों ने उपस्थित होकर प्रतियोगिता का आनंद लिया।
प्रतियोगिता के अंत में एथलेटिक संघ हरिद्वारके सचिव भरत भूषण ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किया एवं दुर्गा स्पोर्ट्स अकादमी के निदेशक अंकुल चौहान ने सभी का आभार प्रकट किया ।
सह संपादक डॉक्टर आलोक कुमार द्विवेदी हरिद्वार, अहमदाबाद गुजरात