रुड़की।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुड़की में सीसीआरटी दिल्ली और समग्र शिक्षा हरिद्वार के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित शिक्षा में नाट्यकला विषयक पांच दिवसीय कार्यशाला का भव्य समापन हुआ। समापन समारोह की अध्यक्षता डायट प्राचार्य मेराज अहमद ने की।
इस कार्यशाला में 118 शिक्षकों ने पांच दिनों तक सीखने–सिखाने की रचनात्मक गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिक्षकों ने नाट्यकला को शैक्षिक उपकरण के रूप में अपनाने और शिक्षण को रोचक बनाते हुए अपनी सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के अनुभव साझा किए।
सीसीआरटी दिल्ली से विनोद कुमार एवं तरुण मेहरा, साथ ही जिला समन्वयक रामाश्रय सिंह और अलखनारायण दूबे ने पूरे प्रशिक्षण कार्यक्रम का कुशल संचालन किया।


कार्यशाला के दौरान जनपद के शिक्षकों ने नाट्यकला आधारित विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता की। राइका श्रीकोट (जौनपुर), टिहरी से आए शिक्षक कृष्णचन्द्र श्रीवास्तव एवं पुष्पा बहुगुणा के नेतृत्व में छात्राओं की टीम ने लोक नृत्य गढ़वाली एवं जौनसारी गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियाँ देकर सभी का मन मोहा।
वहीं राइका सिकन्दरपुर भैंसवाल से प्रतिभाग कर रहे शिक्षक विश्वास कुमार ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए ₹1100 का नकद पुरस्कार प्रदान किया।
समापन समारोह में शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त आनंद भारद्वाज, रविन्द्र राणा सहित अनेक शिक्षक—मुकेश वशिष्ठ, मो. फैजान, विपिन, अजय कुमार शर्मा, विश्वास कुमार, रचना रानी, प्रवेश चौधरी, रेनू, उर्मिला कन्याल, बम्पिल सैनी, दिनेश भल्ला, सुनील कुमार शर्मा, मुकेश उपाध्याय, शिखा रानी, शिवकुमार शर्मा, मिनाक्षी, अल्पना, अमरीन नाज़, अंजना रानी, संगीता देवराडी, ज्योति सैनी, रीता बिजल्वाण, संध्या, मोहिनी, प्रियंका, दीवाकर प्रसाद, ओमपाल सैनी, सुरेन्द्र जुयाल सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
रिपोर्ट: विश्वास कुमार
चैनल: गुजरात प्रवासी न्यूज़, हरिद्वार

