अलीगंज,लखनऊ’ गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर, लखनऊ के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत ‘‘वैद आई.एस.एस. सेक्टर-सी अलीगंज लखनऊ’’ के केन्द्रीय पुस्तकालय में गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण 79 खण्डों का 412वाँ ऋषि वांड़मय की स्थापना कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उपरोक्त साहित्य गायत्री परिवार की सक्रीय कार्यकर्त्रा श्री हंस जी ने अपने पूर्वजों की स्मृति में भेंट किया तथा सभी छात्र-छात्राओं एवं संकाय सदस्यों को (अंग्रेजी एवं हिन्दी) अखण्ड ज्योति पत्रिका भेंट की।
इस अवसर पर वाङ्मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा ने कहा कि ऋषि का सद्ज्ञान व्यक्ति को सन्मार्ग पर चलाता है‘‘। श्री वी0के0 श्रीवास्तव, श्री पुनीत पाण्डेय ने भी अपने विचार व्यक्त किये। संस्थान के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री मुकेश कुमार शुक्ला ने धन्यवाद ज्ञापन व्यक्त किया।
इस अवसर पर उमानंद शर्मा, सर्वश्री वी.के. श्रीवास्तव, हंस जी, देवेन्द्र सिंह, एवं संस्थान के निदेशक डॉ. प्रत्यूष त्रिपाठी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री मुकेश कुमार शुक्ला, डॉ. इशान त्रिपाठी, श्री पुनीत पाण्डेय एवं अधिकारी एवं छात्र-छात्रायें मौजूद थे।
गुजरात प्रवासी न्यूज़ अहमदाबाद
1 Comment
I appreciate the clean design and informative content of your site.