सुरीर से मुकेश सोनी की रिपोर्ट
सुरीर। थाना सुरीर में गुरुवार को होने वाले वार्षिक निरीक्षण के बीच कार्यक्रम में बदलाव के चलते सीओ मांट आशीष शर्मा ने ग्राम प्रधानों और क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।
बैठक में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि ग्राम पंचायतों के मुख्य चौराहों समेत गाँव–गाँव में CCTV कैमरे जल्द से जल्द लगाए जाएं, ताकि किसी भी घटना की स्थिति में पुलिस को तुरंत और सटीक मदद मिल सके।
सीओ आशीष शर्मा ने कहा
“पुलिस व्यवस्था तभी प्रभावी बन सकती है जब पुलिस और जनता के बीच निरंतर संवाद और पारदर्शिता बनी रहे।”
उन्होंने उपस्थित लोगों को मिशन शक्ति, UP 112 की त्वरित प्रतिक्रिया सेवा, 1930 साइबर हेल्पलाइन महत्वता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही, सभी चौकीदारों व ग्रामीणों को निर्देशित किया कि वे संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क निगाह रखें और तुरंत पुलिस को सूचित करें।
“अगर किसी के साथ साइबर ठगी होती है, तो तुरंत 1930 नंबर पर कॉल करें, ताकि समय रहते आपकी मदद की जा सके। उसके बाद थाने में लिखित शिकायत अवश्य दर्ज कराएं।”
उन्होंने यह भी अपील की कि बच्चे मोबाइल फोन से जितना हो सके दूर रहें।
बैठक के दौरान चौकीदारों को कंबल और टॉर्च का वितरण भी किया गया।
मौके पर मौजूद अधिकारी:
थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, एसआई विनोद यादव, एसआई मानिकचंद्र शर्मा, एसआई अमित तौमर सहित थाना सुरीर का पूरा पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।
संभ्रांत लोगों में महावीर स्वामी, कृष्ण कुमार गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश सोनी, गुजरात प्रवासी न्यूज़


2 Comments
Rokubet Casino’s been my new jam. rokubetcasino.net, in case you’re wondering. Loads of games, and pretty smooth navigation. Give it a go! rokubetcasino
Esportedasorte… If you’re into esports, give this one a look. Could be your lucky day. esportedasorte