आज गांधीनगर सेक्टर २२ में गुजरात पैरामिलेट्री संगठन के पदाधिकारी मीटिंग का आयोजन पटेल दीपेश गुजरात प्रदेश की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई इस मीटिंग में तुलसीभाई महामंत्री , अनिलभाई और वसंतभाई जॉइंट सेक्रेटरी समस्त गुजरात के जिल्ला अध्यक्ष ज़िल्ला प्रभारी महिला अध्यक्ष नर्मदाबेन और महिला समिति महिला जिल्ला अध्यक्ष और बड़ी भारी संख्या में सभी पदाधिकारी ने मीटिंग में हिस्सा लिया

पटेल दीपेश गुजरात प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन को मज़बूत करने के लिए ज़रूरी सूचन एवं मार्गदर्शन दिया और ज़्यादा ज़ोर देकर बताया कि सोशियल मीडिया का ज़्यादा से ज़्यादा उपयोग किया जाये ताकि पैरामिलेट्री की देश के प्रति सेवा योगदान बलिदान क्या है उस से आम नागरिक सच्ची हक़ीक़त से अवगत हो और देश के लिए सर्वोच्च योगदान देने वाले पैरामिलेट्री के साथ क्या अन्याय हो रहा है उसकी जानकारी देश के कौने कौने तक पहुँचे और नागरिकों के सहयोग से पैरामिलेट्री को न्याय मिले और कहा कि अपने परिवार के बेटा बेटी पुत्रवधू पत्नी को ग्रुप में जोड़ा जाये ताकि परिवार के सदस्य भी पैरामिलेट्री की सच्ची हक़ीक़त लोगो तक पहुँच सके ।
दीपेश पटेल गुजरात प्रदेश अध्यक्ष गुजरात पैरामिलेट्री संगठन

4 Comments
What a great read! The humor was a nice touch. For further details, click here: READ MORE. Let’s chat about it!
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!