बहादराबाद। हरिद्वार बहादराबाद। गायत्री विद्या पीठ शांतिकुंज के प्रांगण में राज स्तरीय माध्यमिक विद्यालय योग प्रतियोगिता आयोजित हुई यह प्रतियोगिता मुख्य शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता, माध्यमिक शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी के निर्देशन में 9 से 10 अक्टूबर 2023 को संपन्न हुई।
इस प्रतियोगिता में हरिद्वार के प्रतिभावान खिलाड़ियों का दबदबा रहा जिसमें पतंजलि के तथा शांतिकुंज प्रतिभावान खिलाड़ियों ने गजब का प्रदर्शन कर उपस्थित खेल प्रेमियों का मन मोह लिया। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि का ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सूराज सिंह तोमर तथा स्थल संयोजक संयोजक सीताराम
सिन्हा ने स्वागत किया।और उनका आभार प्रकट किया।
इस पूरी प्रतियोगिता में हरिद्वार के प्रतिभावान खिलाड़ियों का दबदबा रहा।इस अवसर पर जिला खेल समन्वयक गजेंद्र सिंह मुख्य अतिथि का आभार प्रकट किया और इस प्रतियोगिता को संपन्न तथा सहयोग देने वाले सदस्यों का आभार प्रकट किया।
आयोजन को सफल बनाने में ब्लॉक खेल समन्वयक धर्मवीर सिंह, शालू तोमर, अंजेश, अनुज, पवन राना, मनजीत राणा, संजीव राणा, प्रीति सैनी, शालू तोमर, अजय शर्मा, उमेश, नरहरि आदि का योगदान रहा।
प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता तथा माध्यमिक शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी सभी का आभार प्रकट किया किया और विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी
1 Comment
Great read! The clarity and depth of your explanation are commendable. For further reading, here’s a useful resource: EXPLORE FURTHER. Let’s discuss!