।। स्वच्छता रैली संपन्न।।
मंगलौर। हरिद्वार। गांधी जयंती के अवसर पर मिल्खा सिंह स्पोर्ट्स अकैडमी के बैनर तले अकबरपुर में स्वच्छता रैली संपन्न हुई। इस अवसर पर ग्राम प्रधान मोहम्मद फरमान अली ने स्वच्छता के संबंध में शपथ दिलाई और साथ में बीटीसी पद की उम्मीदवार सुरेंद्र जी के साथ मिलकर समस्त गांव वासियों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी।इस स्वच्छता आंदोलन में अब्दुल रहमान तथा मुकेश जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में मिल्खा सिंहस्पोर्ट्स अकादमी के संचालक अब्दुल रहमान, मदन नेहा,आंचल काजल कार्तिक प्रियांशु कन्हैया रोहित देवांशु ललित आदि लोगों का प्रमुख योगदान रहा।
1 Comment
This piece was both insightful and entertaining! For additional info, visit: FIND OUT MORE. What do others think?