इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री एस के पांडे, उपप्राचार्य श्री फिरोज अहमद एवम अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे। इस अवसर पर बच्चों ने पुष्प गुच्छ दे कर प्राचार्य एवम उपप्राचार्य का स्वागत किया। श्री प्रदीप कुमार ने इस अवसर पर अथितियो का स्वागत किया एवम मेजर ध्यानचंद जी के बारे में बताया। उपस्थित सभी लोगो ने खेल दिवस पर खेल प्रतिज्ञा ली । बच्चों ने खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया । कार्यक्रम का संचालन सुश्री अमीषा वर्मा ने किया एवम धन्यवाद श्री अमित कुमार ने किया । प्राचार्य महोदय ने इस अवसर पर मेजर ध्यानचंद के फोटो पर दिया जलाया एवम पुष्प अर्पण किए। इस अवसर पर श्री सुशील कुमार पी ई टी, श्री प्रदीप कुमार पी ई टी, सुश्री सुषमा पी ई टी,सुश्री नीलम गोयल पी ई टी इत्यादि उपस्थित थे।
1 Comment
Dijital pazarlama SEO çalışmaları, web sitemizin performansını iyileştirdi. https://www.royalelektrik.com/