झबरेड़ा (नारसन), हरिद्वार, उत्तराखंड।
झबरेड़ा पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कन्या कॉलेज के प्रांगण में आयोजित झबरेड़ा विधानसभा सांसद खेल महोत्सव 2025 सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस भव्य आयोजन में विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर एथलेटिक्स, कुर्सी रेस, पीट्टू, चम्मच रेस, कबड्डी और वॉलीबॉल जैसी कई प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथियों राजपाल सिंह (पूर्व प्रत्याशी भाजपा), सुबोध सैनी (भाजपा मंडल अध्यक्ष) एवं कुलदीप सैनी (मंडल उपाध्यक्ष भाजपा) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
उद्घाटन अवसर पर मंच पर सचिन त्यागी, अरुण चौधरी एवं सुधीर गुप्ता भी उपस्थित रहे और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
400 मीटर बालिका वर्ग
-
प्रथम – अलीशा, पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कन्या कॉलेज
-
द्वितीय – लक्ष्मी, एसएसडी पब्लिक गर्ल्स कॉलेज, रुड़की
-
तृतीय – रूपाली, जबरी जट
🏃♂️ 400 मीटर बालक वर्ग
-
प्रथम – लकी, चौधरी भरत सिंह इंटर कॉलेज, झबरेड़ा
-
द्वितीय – अभय, हिमगिरी भारत लोधीवाला
-
तृतीय – मुसेर, सनराइज अकादमी
🏃♀️ 100 मीटर बालिका वर्ग
-
प्रथम – वर्णिका परमार, एंबीशन पब्लिक स्कूल
-
द्वितीय – वंशु, हीरा खेड़ी
-
तृतीय – आस्था, थीथकी
कबड्डी – बालिका वर्ग
-
प्रथम – पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज, लाठर देवा हूण नारसन
-
द्वितीय – हीरा खेड़ी
-
तृतीय – एंबीशन पब्लिक स्कूल
कबड्डी – बालक वर्ग
-
प्रथम – डेलना
-
द्वितीय – झबरेड़ा
-
तृतीय – बसवा खेती
इस खेल महोत्सव को सफल बनाने में पवन राना (ब्लॉक खेल समन्वयक, नारसन) सहित अरुण खरे, राजीव चौधरी, मनीष काकरान, पुलकित लोहान, अनुराग राठी, विवेक राठी, सोनिया सैनी, पूनम रानी, अलका रानी, सुषमा परमार, सुमन लता सैनी, हेमलता बिष्ट, विपुल कुमार, परमिंदर मलिक, कुलदीप मलिक, कुशलजीत, सौरभ कुमार एवं आलोक द्विवेदी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रतियोगिता के अंत में मुख्य अतिथि राजपाल सिंह (पूर्व प्रत्याशी भाजपा) और कॉलेज की प्रधानाचार्या पूनम शर्मा ने सभी प्रतिभागियों, सहयोगियों और आयोजन समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया तथा विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं।
रिपोर्ट – डॉ. आलोक कुमार द्विवेदी
गुजरात प्रवासी न्यूज़


1 Comment
netherlands tours Perfectly arranged tour with no delays. I felt very comfortable. https://t.co/dx48wczcZj