अखिल भारतीय खंडेलवाल वैश्य महासभा द्वारा राष्ट्रीय पर्व 77वां गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास, उत्साह एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महासभा के अध्यक्ष रमेश चन्द्र गुप्ता (तूँगा वाले) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ महासभा के शास्त्री नगर स्थित कार्यालय खंडेलवाल भवन पर अध्यक्ष रमेश चन्द्र गुप्ता (तूँगा वाले) द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान के साथ संपूर्ण वातावरण देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में अध्यक्ष रमेश चन्द्र गुप्ता ने भारत के संविधान निर्माण पर प्रकाश डाला और समाज के सभी लोगों से राष्ट्रप्रेम, एकता और संविधानिक मूल्यों को अपनाने का आह्वान किया।
गणतंत्र दिवस समारोह में अखिल भारतीय खंडेलवाल वैश्य महासभा के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष संजीव कट्टा, महासभा पत्रिका के प्रधान संपादक राम निरंजन खुटेटा (खंडेलवाल), सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के कुल सचिव प्रोफेसर रमेश कुमार रावत, महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी शरद फरसोइया, राष्ट्रीय युवा संयोजक, महासभा पत्रिका के सह-प्रभारी राम बाबू गुप्ता, भवन संयोजक रमेश चंद खंडेलवाल, अखिल भारतीय खंडेलवाल सुमधुरा सखी सहेली मंच की संयोजक मधु खंडेलवाल सहित अनेक कार्यकारिणी सदस्य एवं संयोजक उपस्थित रहे।
इसके साथ ही राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, झारखंड, असम, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों तथा कोलकाता, दिल्ली, अहमदाबाद, हैदराबाद, रतलाम, राजनांदगांव जैसे प्रमुख शहरों से पधारे पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों, आजीवन सदस्यों एवं समाज के कर्मठ कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम ने राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता एवं देशभक्ति की भावना को और अधिक सुदृढ़ किया।
ब्यूरो चीफ: गुजरात प्रवासी न्यूज़, अहमदाबाद

