📍 स्थान: निवाड़ी, मध्य प्रदेश
जिले में कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देशन में चल रहे कृमिमुक्ति दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत आज शासकीय प्राथमिक शाला, कुम्हार्रा में कृमिनाशन अभियान के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.सी. मलारया ने बच्चों को कृमिनाशक गोली का सेवन करवाया तथा उन्हें इसके स्वास्थ्य लाभों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नियमित कृमिनाशक दवा के सेवन से बच्चों में पोषण स्तर में सुधार होता है, शारीरिक वृद्धि बेहतर होती है, और अनेक बीमारियों से बचाव होता है।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से
-
प्रदीप खरे (बीपीएम)
-
ऋतु यादव (सीएचओ)
-
द्रोपती साहू (एएनएम)
तथा विद्यालय परिवार से
-
शिक्षिकाएँ: सविता श्रीवास्तव, रेनू मिश्रा, श्वेता श्रीवास्तव, अनीता कोली, माधुरी चौहान
-
शिक्षक: प्रवेश श्रीवास्तव, मुकेश वर्मा
की सक्रिय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों और अभिभावकों में कृमि संक्रमण को लेकर जागरूकता फैलाना और भविष्य में इससे बचाव हेतु नियमित दवा सेवन को बढ़ावा देना रहा।
🖊 रिपोर्टर: पंकज कुमार गुप्ता
📍 जिला: जालौन, उरई
📡 चैनल: गुजरात प्रवासी न्यूज़, अहमदाबाद