सूरत, 28 जनवरी कापोद्रा पुलिस ने थाना क्षेत्र में ठोस जानकारी के आधार पर दूसरी मंजिल पर एक कमरे में छापा मारा। जहां से पुलिस ने गांजा का जत्था बरामद करने के साथ साथ दो तलवार भी जब्त की है। जबकि पुड़िया बनाकर गांजा बेचने वाला आरोपी फरार हो गया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कापोद्रा पुलिस की सर्वलेंस स्टाफ की टीम थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग पर थी। इस दौरान मुखबिर से ठोस जानकारी मिली थी कि श्रीराम नगर में मकान संख्या 473 में दूसरी मंजिल पर विकास नामक शख्स किराए पर रूम लेकर बाहर से गांजा लाकर बेच रहा है। जानकारी के आधार पर पुलिस ने उपरोक्त कमरे में छापा मारा, उस समय पुलिस को मौके पर आरोपी विकास तो नहीं मिला, लेकिन कमरे के अंदर से गांजा का जत्था के अलावा दो तलवार और अन्य एक हथियार भी मिला। पुलिस ने बताया कि आरोपी बाहर से गांजा लाकर पुड़ियों में भरकर बेच रहा था। पुलिस ने आरोपी को वांटेड घोषित कर गांजा का जत्था तथा हथियार समेत मुद्दामाल जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू की है
सब एडिटर रजनीश पाण्डेय सूरत गुजरात प्रवासी न्यूज अहमदाबाद