हरिद्वार। नारसन ब्लॉक की राजकीय प्राथमिक आदर्श विद्यालय लाठर देवा हुन के प्रतिभाशाली छात्र कृष्णा ने शिक्षा विभाग आयोजित अबेकस प्रतियोगिता में जो कि ब्लॉक स्तर पर आयोजित हुई थी उसमें प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र में अपना मान बढ़ाया इसके साथ-साथ उनके साथी प्रतिभावान छात्र उज्ज्वल ने द्वितीय स्थान तथा -छात्रा अस्मिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इस सफलता पर तीनों प्रतिभावान छात्रों ने सफलता का श्रेयविद्यालय के अरविंद ,सतीश, सुरेश गुरु जी को दिया।
विद्यालय के अरविंद गुरु जी ने बताया की जिला स्तर पर आयोजित अबेकस प्रतियोगिता में विद्यालय के कृष्णा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस सफलता के लिए लाठर देवा हुन के प्रधान ममता देवी ने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।
2 Comments
This was both amusing and educational! For those interested, visit: EXPLORE NOW. Looking forward to the discussion!
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?