रुड़की। हरिद्वार। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुड़की में माध्यमिक विद्यालय जिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में जिले के माध्यमिक विद्यालय ब्लॉक के चयनित अंडर 14 अंदर 17 बालक व बालिकाओं ने अपना उम्दा प्रदर्शन कर खेल प्रेमियों का दिल जीत। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि सुबोध कुमार ने प्रतिभागी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया तथा समाज में खेल के महत्व की जानकारी दी। जिला खेल समन्वयक गजेंद्र सिंह ने बताया की जिला स्तर पर चयनित प्रतिभावान खिलाड़ी राज्य स्तरीय माध्यमिक विद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हरिद्वार जिले का प्रतिनिधि करेंगे।प्रतियोगिता के समय प्रदीप कुकरेती, अनुज कुमार, आलोक सिंह, तथा शालू तोमर ने उपस्थित होकर अपना सहयोग दिया।
अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुबोध कुमार ने प्रतिभागी खिलाड़ियों, उपस्थित खेल प्रेमियों तथा सहयोगियों का आभार प्रकट किया।