गुजरात प्रवासी न्यूज – अहमदाबाद
📍 जतारा, टीकमगढ़ (मध्य प्रदेश)
जतारा विधायक श्री हरिशंकर खटीक के मुख्य आतिथ्य में तथा कलेक्टर श्री विवेक श्रोत्रिय के निर्देशन एवं सीएमएचओ डॉ. पी.के. माहौर के कुशल मार्गदर्शन में “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार” अभियान अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जतारा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर एसडीएम जतारा श्री संजय कुमार दुबे, सीईओ जतारा श्री सिद्ध गोपाल वर्मा, डॉ. ओ.पी. अनुरागी, डॉ. राहुल जैन, डॉ. संजय कुशवाहा (बीएमओ) सहित अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
➡️ स्वास्थ्य शिविर में मातृ एवं शिशु सेवाएं प्रदान की गईं।
➡️ गैर संचारी रोग – उच्च रक्तचाप, मधुमेह, एनीमिया की जांच की गई।
➡️ संचारी रोग – क्षय रोग, कुष्ठ रोग की जाँच एवं परामर्श दिया गया।
➡️ नेत्र परीक्षण एवं अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ भी मरीजों को उपलब्ध कराया गया।
इस आयोजन ने क्षेत्र की महिलाओं, बच्चों एवं आम नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिलाकर जागरूकता का संदेश भी दिया।
✍️ रिपोर्ट – पंकज कुमार गुप्ता
📍 जिला – जालौन, उरई, उत्तर प्रदेश
🎙️ चैनल – गुजरात प्रवासी न्यूज, अहमदाबाद