नारसन, हरिद्वार (उत्तराखंड)।
राजा महेंद्र प्रताप प्रेम डिग्री कॉलेज के प्रांगण में आज एक दिवसीय मंगलौर विधानसभा सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। खेल भावना, प्रतिस्पर्धा और युवाओं की ऊर्जा से भरपूर इस आयोजन में क्षेत्रभर से आए प्रतिभागियों ने विभिन्न खेलों में शानदार प्रदर्शन किया।
इस महोत्सव में कबड्डी, वॉलीबॉल, कुर्सी रेस, चम्मच रेस, 100 मीटर एवं 400 मीटर दौड़ सहित कई विधाओं में खिलाड़ियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह, सांसद प्रतिनिधि डॉ. प्रवीण सिद्धू, ब्लॉक युवा कल्याण अधिकारी संदीप खरकियाल, कॉलेज प्राचार्य आर्यावर्त चौधरी तथा चौधरी अजीत सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
उद्घाटन के बाद उपस्थित प्रतिभागियों व अतिथियों ने एक स्वर में ‘वंदे मातरम्’ का गायन कर देशभक्ति का संदेश दिया।
100 मीटर बालक वर्ग
-
प्रथम स्थान — लवी 4
-
द्वितीय स्थान — अर्पित
-
तृतीय स्थान — विमर्श चौधरी
-
100 मीटर बालिका वर्ग
-
प्रथम — तनु
-
द्वितीय — भव्या
-
तृतीय — महिमा
400 मीटर बालिका वर्ग
-
प्रथम — तनु
-
द्वितीय — भव्या
-
तृतीय — रिया
400 मीटर बालक वर्ग
-
प्रथम — लवी 4
-
द्वितीय — अनंत
-
तृतीय — केवल अरुण
कबड्डी बालक वर्ग
-
प्रथम स्थान — लिवरहरी
-
द्वितीय एवं तृतीय — हरजोली जट
कबड्डी बालिका वर्ग
-
प्रथम — लिवरहैरी
-
द्वितीय — नारसन
पीट्टू रेस (बालिका वर्ग)
-
प्रथम — लिबहैरी
-
द्वितीय — नारसन
वॉलीबॉल (बालिका वर्ग)
-
प्रथम — राजीव गांधी नवोदय, लंढौरा
चम्मच रेस
-
विजेता — विराट
महोत्सव को सफल बनाने में ब्लॉक खेल समन्वयक नारसन पवन राणा, संजीव राणा, विवेक राठी, कुशलजीत, विपुल कुमार, राजीव चौधरी, पुलकित लोहान, अरुण खरे, आयुष्य सैनी, अनुराग राठी, आलोक द्विवेदी, प्रीति सैनी, परमिंदर मलिक, कुलदीप मलिक तथा अरविंद चौधरी सहित कई सहयोगियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
खेल महोत्सव के समापन पर विजेताओं को सम्मानित किया गया और खेल भावना को जीवन में उतारने का संदेश दिया गया।
रिपोर्ट — डॉ. आलोक कुमार द्विवेदी
गुजरात प्रवासी न्यूज़


1 Comment
Okay, so 789pvip is my new go-to. The VIP treatment is real, with exclusive bonuses and a personal account manager. If you’re looking to level up your gaming, this is the place.