मथुरा, उत्तर प्रदेश।
जिले में अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि बुधवार रात कोसीकलां स्थित भाजपा जिलाध्यक्ष निर्भय पांडेय के घर पर अज्ञात बदमाशों ने गोलियां चला दीं। घटना के कुछ देर बाद कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण के भतीजे नरदेव चौधरी को भी मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी गई। उस समय नरदेव भी जिलाध्यक्ष के घर पर मौजूद थे।
घटना का विवरण
बुधवार रात करीब 10 बजे बाइक सवार बदमाश जिलाध्यक्ष के घर के बाहर आए और 3–4 राउंड फायरिंग की। गोलियों की आवाज से क्षेत्र में दहशत फैल गई। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंचे नरदेव चौधरी को फोन पर धमकी मिली। फोनकर्ता ने कहा—
“अगर तुम जिलाध्यक्ष के हिमायती बने तो पहले तुम्हें रास्ते से हटाऊंगा।”
दोनों नेताओं ने इसकी सूचना तत्काल कोसीकलां पुलिस को दी।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू कर दी। फोन नंबर ट्रेस करने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। जिलाध्यक्ष और नरदेव चौधरी ने पुलिस को बताया कि गोलीबारी और धमकी में शामिल व्यक्ति एक चर्चित अपराधी है, जो हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आया है। उसके खिलाफ मथुरा के विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं।
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि आरोपियों की शिनाख्त सीसीटीवी कैमरों से की जा रही है। जल्दी ही गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल जिलाध्यक्ष के घर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
संवाददाता – राहुल शर्मा
गुजरात प्रवासी न्यूज़, मथुरा–अहमदाबाद