पंकज कुमार गुप्ता
असम में पंचायत चुनाव के दौरान आशादीप क्लस्टर स्तरीय महासंघ में चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. राघव चंद्र नाथ ने मतदाता जागरूकता अभियान किया। इस कार्यक्रम में उन्होंने सैकड़ों स्व-सहायता समूह (एसएचजी) सदस्याओं को मतदान के महत्व और अपने मताधिकार का सही उपयोग करने के तरीके के बारे में जागरूक किया। डॉ. नाथ ने एसएचजी सदस्याओं को मतपत्र पर मतदान करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया और उन्हें बेहतर उम्मीदवार का चयन करने के महत्व को समझाया। उन्होंने एसएचजी सदस्याओं से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक लोगों को मतदान के महत्व और मतपत्र पर मतदान करने के तरीके के बारे में जागरूक करें। आशादीप क्लस्टर स्तरीय महासंघ की अध्यक्षा सुकला दास और महासचिव संध्या रानी नाथ ने कहा कि वे इस अभियान के माध्यम से हजारों एसएचजी सदस्यों को जागरूक करेंगे और उपस्थित एसएचजी सदस्या अपने गांवों में भी लोगों को जागरूक करेंगे। डॉ. राघव चंद्र नाथ ने कहा कि अधिक से अधिक मतदाताओं को मतपत्र पर मतदान करनेके तरीके के बारे में जागरूक करना हमारा कर्तव्य है और उन्हें उम्मीद है कि इस अभियान से आशादीप क्लस्टर स्तरीय महासंघ के अंतर्गत आने वाले एसएचजी सदस्या प्रेरणा लेकर 40 हजार से अधिक मतदाताओं को जागरूक करेंगे, जो आगे भी मतदाताओं को जागरूक करने का काम करेंगे।
सह संपादक पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश गुजरात प्रवासी न्यूज अहमदाबाद


1 Comment
PHJili, man, you gotta try it! Solid games, easy to navigate, and the wins are pretty sweet. My go-to spot these days. Check it, you won’t regret it phjili.