जिला स्तरीय माध्यमिक विद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता संपन्न
प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधानाचार्य भारत सिंह मलिक ने किया उन्होंने प्रतिभागी खिलाड़ियों को उनके प्रतिभागकरने पर ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
इस ताइक्वांडो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से उपस्थित खेल प्रेमियों का मन मोह लिया।
जिला खेल समन्वयक गजेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि तथा उपस्थित खेल प्रेमियों का आभार प्रकट किया और उन्होंने बताया कि इसमें से चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय माध्यमिक विद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता जो की बागेश्वर कुमाऊं में होगी उसमें भाग लेंगे।
अंडर 14 बालिका वर्ग में कोमल, अंशिका, खुशी तथा अंदर 14 बालक वर्ग में निशांत ने अपनी उच्चतम क्षमता का प्रदर्शन किया।
अंडर-17बालिका वर्ग में तनु, खुशी, सिमरन, निकुंज। तथा अंदर 17 बालक वर्ग में कन्हैया, शोवित, फरहान अली ने गजब का प्रदर्शन कर लोगों का मनमोहित कर लिया।
अंडर-19 में बालक वर्ग में धनंजय , प्रणव सिंह तथा शोहित ने गजब का प्रदर्शन किया।आयोजन का संचालन प्रीति सैनी तथा निर्णायक की भूमिका अलीशा चौधरी ने निभाई।आयोजनको संपन्न कराने में संजीव राणा, मनजीत राणा, सुबोध नैन, ब्लॉक खेल समन्वयक पवन राना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।अंत में अंत में प्रधानाचार्य भारत सिंह मलिक ने सभी का आभार प्रकट किया।
3 Comments
This article had me laughing and learning! For additional insights, check out: EXPLORE NOW. Any thoughts?
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.