📍 कानपुर, उत्तर प्रदेश | 20 सितम्बर 2025
आगामी नवरात्रि एवं दशहरा पर्वों को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से आज पुलिस ऑफिस सभागार कक्ष, सिविल लाइंस में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) श्री आशुतोष कुमार ने की। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्तगण, नगर आयुक्त, एडीएम (नगर), मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, अभियोजन अधिकारी, जल संस्थान, विद्युत विभाग, नगर निगम, छावनी परिषद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में त्योहारों के दौरान शांति, सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु रणनीति और आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की गई। साथ ही विभागों के बीच समन्वय और त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया।
संयुक्त पुलिस आयुक्त ने निर्देश दिए कि त्योहारों के समय भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं, बिजली-पानी की आपूर्ति तथा स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए, ताकि नागरिक सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मना सकें।
रिपोर्ट – पंकज कुमार गुप्ता
जिला – जालौन, उरई, उत्तर प्रदेश
चैनल – गुजरात प्रवासी न्यूज, अहमदाबाद
1 Comment
Thanks a lot for providing individuals with remarkably special possiblity to read in detail from this site. It is usually very brilliant and also jam-packed with a good time for me and my office acquaintances to visit the blog nearly 3 times every week to find out the latest secrets you have. Not to mention, we’re at all times motivated with the stunning tips and hints you serve. Some two areas in this article are unquestionably the most effective I have ever had.