रजनीश पाण्डेय
पुलिस ने आरोपी महिला
गुजरात के सूरत शहर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर 23 साल की ट्यूशन टीचर अपने साथ 13 साल के एक छात्र को भगाकर ले गई, हालांकि चार दिनों बाद जब पुलिस ने उन्हें खोज निकाला, तो युवती ने चौंकाने वाला दावा किया। युवती ने पुलिस से कहा कि वह 5 महीने की गर्भवती है और उसके पेट में पल रहा बच्चा इसी छात्र का है। उसने कहा कि इसी बात के खुल जाने के डर से वह उस लड़के को साथ लेकर चली गई थी। हालांकि पुलिस ने महिला के दावे की सच्चाई के लिए उसकी जांच कराने की बात कही है।पुलिस ने लड़के को लेकर भाग रही टीचर को राजस्थान-गुजरात सीमा के पास स्थित बनासकांठा जिले में शामलाजी के पास एक बस से उस वक्त गिरफ्तार कर लिया, जब वे अपना ठिकाना बदलने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस से बचने के लिए युवती ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया था, हालांकि उसके पास मौजूद दूसरा मोबाइल चालू था, जिसे ट्रैक करते हुए पुलिस ने उन्हें ढूंढ निकाला।पुलिस जांच में पता चला कि महिला नाबालिग बच्चे का शारीरिक शोषण कर रही थी और दोनों के बीच कई बार शारीरिक संबंध बने थे। लड़के ने भी दोनों के बीच संबंध होने की बात मानी है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ अपहरण और पॉस्को (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण) एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला सरकारी प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत है और नाबालिग छात्र को पिछले तीन सालों से अपने घर पर ट्यूशन पढ़ा रही थी। ये दोनों सूरत के ‘पर्वत पटिया’ इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट की अलग-अलग मंजिलों पर रहते हैं। महिला जहां तीसरी मंजिल पर रहता है, वहीं लड़के का परिवार दूसरी मंजिल पर रहता है। छात्र का परिवार राजस्थान का रहने वाला है, जबकि शिक्षिका गुजरात के मेहसाणा जिले की रहने वाली है।
मामले को लेकर सूरत के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) भागीरथ सिंह गढ़वी नेकहा, ‘जांच के दौरान जब हमने शिक्षिका से पूछताछ की तो उसने लड़के के साथ शारीरिक संबंध बनाने की बात स्वीकार की। हमने अपहरण के साथ-साथ POCSO अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया है।’ पुलिस ने शिक्षिका और छात्र दोनों की मेडिकल जांच कराने की बात कही है।ये दोनों 25 अप्रैल को अपने घर से लापता हुए थे। लड़के के पिता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि उनका बेटा अपनी ट्यूशन टीचर के साथ लापता हो गया है, जो उसी सोसायटी में रहती है। इसके बाद जब पुलिस ने सोसायटी के सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो इस बात की पुष्टि हो गई कि शिक्षिका ही लड़के को अपने साथ लेकर गई है। इसके बाद पुलिस ने उनकी खोज शुरू कर दी और 30 अप्रैल यानी बुधवार तड़के को दोनों को राजस्थान सीमा के पास एक बस से पकड़ लिया था। ये दोनों अहमदाबाद जा रही बस में सवार थे।
पुलिस ने बताया कि 25 अप्रैल को सूरत से निकलने के बाद दोनों वडोदरा, अहमदाबाद, जयपुर, दिल्ली और फिर वृंदावन पहुंचे। इस दौरान वे दो रात वे जयपुर में रुके थे। हालांकि इसके बाद पुलिस ने उन्हें राजस्थान बॉर्डर के पास गुजरात से पकड़ लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरत से निकलने के बाद दोनों पहले वडोदरा पहुंचे, जहां पर वे एक गेस्ट हाउस में रुके। अगले दिन दोनों बस से अहमदाबाद पहुंचे, यहां उन्होंने कंकारिया तालाब पर कुछ समय बिताया। इसके बाद रात को वे स्लीपर बस से जयपुर रवाना हो गए। 27 अप्रैल को दोनों ने जयपुर के पर्यटक स्थलों पर घूमे। इसके बाद रात को स्लीपर कोच बस से दिल्ली पहुंचे और फिर वहां से वृंदावन पहुंचे। इसके बाद वे 29 अप्रैल को दोबारा जयपुर लौटे, जहां उन्होंने मंगलवार शाम को अहमदाबाद के लिए बस पकड़ी। इसके बाद बुधवार तड़के पुलिस ने उन्हें ढूंढ निकाला।
सब एडिटर रजनीश पाण्डेय सूरत गुजरात प्रवासी न्यूज़ अहमदाबाद


1 Comment
Multibett, hey what’s up? Tried it out last week and gotta say, the selection is pretty decent. Nothing groundbreaking, but solid. Give it a shot! Check them out here: multibett