बीएसएमपीजी कॉलेज रुड़की
आज दिनांक 16 नवंबर 2023 को एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, रुड़की के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर सबल सिंह नेगी द्वारा कॉलेज की एनसीसी इकाई का औचक निरीक्षण किया गया। प्राचार्य गौतम वीर से एनसीसी कैडेट्स के विषय में विस्तृत जानकारी ली। प्राचार्य प्रोफेसर गौतम वीर ने बताया कि कैडेट सुमन जोशी ने पिछले वर्ष आईएमए की कठिन परीक्षा पास कर पूरे भारत में 30वीं रैंक हासिल की थी। इस अवसर पर ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर सबल सिंह नेगी ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि एसएसबी के माध्यम से भारतीय सेना में अधिकारी बनने का आपके पास सुनहरा अवसर है।जीवन में किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए कैडेट्स के पास एक ही मंत्र होनाचाहिए- अनुशासन। जिस व्यक्ति के जीवन में अनुशासन है वह जीवन में कभी भी असफल नहीं होता है। बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल रामाकृष्णन रमेश ने कहा कि कैडेट्स में अनुशासन, चरित्र निर्माण, भाईचारा और साहसिक कार्य करने की भावना के साथ-साथ निस्वार्थ सेवा का संकल्प भी होना चाहिए, जिससे कैडेट्स में नेतृत्व के गुणो को विकसित किया जा सके और राष्ट्र की सेवा में स्वयं को समर्पित करने की भावना का विकास हो सके।
इस अवसर पर सूबेदार लखपत सिंह, डॉक्टर संदीप पोसवाल, डॉक्टर सुरजीत सिंह,लक्ष्य अरोड़ा, रेशमा, जसप्रीत, सुमन जोशी, रुद्र प्रताप सिंह, दिलीप, विनोद, विवेक कंबोज, गुलशन, विशु त्यागी, प्रिया कोरी, प्रिया कुमारी सहित एनसीसी के सभी कैडेट्स उपस्थित रहे
2 Comments
This piece was both informative and amusing! For more, visit: LEARN MORE. Keen to hear everyone’s views!
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?