📍 टीकमगढ़, मध्य प्रदेश
कलेक्टर श्री विवेक श्रोत्रिय के निर्देशानुसार आगामी 1 अक्तूबर 2025 को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय, टीकमगढ़ के ट्रॉमा ओपीडी में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा।
शिविर में वृद्धजन एवं स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान से जुड़े सभी मरीजों की बीपी, शुगर, फैटी लीवर, टी.बी. एवं कैंसर की स्क्रीनिंग की जाएगी। साथ ही मरीजों को नि:शुल्क जांच, उपचार, दवा एवं परामर्श उपलब्ध कराया जाएगा।
शिविर में आने वाले पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएंगे। इसके लिए मरीजों को अपना आधार कार्ड साथ लाने की अपील की गई है। जिला चिकित्सालय की फिजियोथेरेपी यूनिट में भी नि:शुल्क फिजियोथेरेपी की सुविधा दी जाएगी।
सिविल सर्जन डॉ. अमित शुक्ला ने जिले के वृद्धजनों एवं अन्य मरीजों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।
✍️ रिपोर्ट : पंकज कुमार गुप्ता
📍 जिला – जालौन, उरई (उत्तर प्रदेश)
📰 चैनल – गुजरात प्रवासी न्यूज़, अहमदाबाद