भगवानपुर। पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज सिकन्दरपुर भैंसवाल में मंगलवार को संविधान दिवस बड़े हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रांगण में ‘वंदे मातरम्’ गीत के साथ हुआ, जिसमें छात्रों एवं शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रधानाचार्य भीकम सिंह के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान की प्रवक्ता कल्पना बड़थ्वाल ने संविधान दिवस के ऐतिहासिक और सामाजिक महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान विश्व के श्रेष्ठ संविधानों में से एक है और हर नागरिक का कर्तव्य है कि इसकी पवित्रता और आदर्शों को बनाए रखे।
उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि
“श्रेष्ठ नागरिक बनकर अपने संविधान की गरिमा को बनाए रखना ही सच्ची राष्ट्रसेवा है।”
कार्यक्रम में शिक्षकगण—
दीवान सिंह टोलिया, विश्वास कुमार, प्रमोद कुमार कपरुवान, मोहनराज कन्याल, अजय कुमार शर्मा, महेंद्र सिंह राणा, प्रीति भारद्वाज तथा कार्यालय कर्मी जितेन्द्र हलदर सहित विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ,
विश्वास कुमार रुड़की, हरिद्वार


1 Comment
best france tour packages 2025 Oliver R. The balloon flight was perfectly organized from start to finish. https://bibio.com.tr/travelshopbooking