मथुरा से राहुल शर्मा, गुजरात प्रवासी न्यूज़
मथुरा के थाना राया क्षेत्र में पुलिस ने सट्टेबाजों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
घटना दिनांक 04 दिसंबर 2025 की है, जब थाना राया पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि गौंगा रोड तिराहे पर सट्टे की खाईबाड़ी की जा रही है।
सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और अभियुक्त मुन्ना पुत्र निवाजी, उम्र लगभग 38 वर्ष, निवासी मौहल्ला पठान पाड़ा, कस्बा राया को गिरफ्तार किया।
बरामदगी में शामिल:
-
₹950 नकद
-
पेन
-
सट्टा पर्चा डायरी
अभियुक्त से बरामद सामग्री के आधार पर थाना राया पर मु0अ0सं0 460/2025, धारा 13 जी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
नाम: मुन्ना पुत्र निवाजी
निवासी: मौहल्ला पठान पाड़ा, कस्बा व थाना राया, जनपद मथुरा
उम्र: लगभग 38 वर्ष
गौंगा रोड तिराहे पर बिजली के खंभे के नीचे, कस्बा राया
दिनांक: 04.12.2025
समय: 22:10 बजे
-
₹950
-
पेन
-
सट्टा पर्चा डायरी
-
प्रभारी निरीक्षक रवि भूषण शर्मा, थाना राया
-
उप निरीक्षक जयवीर सिंह
-
है0का0 966 प्रताप चौधरी
पुलिस का कहना है कि सट्टे जैसी अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
रिपोर्ट — राहुल शर्मा, गुजरात प्रवासी न्यूज़
1️⃣ प्र0नि0 संजय कुमार पाण्डेय, थाना वृंदावन
2️⃣ है0का0 1054 सुनील कुमार, थाना वृंदावन
3️⃣ है0का0 1228 विजेंद्र सिंह, थाना वृंदावन
4️⃣ का0 संतोष कुमार, थाना वृंदावन
पुलिस का कहना है कि ऐसे गंभीर अपराधों में शामिल किसी भी व्यक्ति को कानून से भागने नहीं दिया जाएगा।
रिपोर्ट — राहुल शर्मा, गुजरात प्रवासी न्यूज़

