थाना राया, मथुरा
48 पाऊच अवैध देशी शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार, आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज
थाना राया पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को 48 पाऊच फ्रूटी देशी शराब (नगीना मार्का, उ0प्र0) के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 17 दिसंबर 2025 को समय 20:45 बजे चेकिंग के दौरान राया–मथुरा रोड से 50 मीटर आगे, पीएनसी रोड थाना राया जनपद मथुरा से अभियुक्त पन्ना पुत्र अन्तराम, उम्र 59 वर्ष, निवासी नगला विजयी, थाना राया, जनपद मथुरा को पकड़ा गया। जामा तलाशी में उसके पास से 48 पाऊच अवैध देशी शराब बरामद हुई।
इस संबंध में अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0स0 477/2025, धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
-
नाम: पन्ना पुत्र अन्तराम
-
उम्र: 59 वर्ष
-
निवास: नगला विजयी, थाना राया, जनपद मथुरा
बरामदगी
-
48 पाऊच फ्रूटी अवैध देशी शराब (नगीना मार्का, उ0प्र0)
आपराधिक इतिहास
-
मु0अ0स0 57/2025, धारा 60(1) आबकारी अधिनियम, थाना राया
-
मु0अ0स0 147/2025, धारा 60(1) आबकारी अधिनियम, थाना राया
-
मु0अ0स0 477/2025, धारा 60(1) आबकारी अधिनियम, थाना राया
कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम
-
प्र0नि0 रवि भूषण शर्मा – थाना राया
-
उ0नि0 महेन्द्र सिंह भदौरिया – थाना राया
-
हे0का0 406 अनीश अहमद – थाना राया
-
हे0का0 1138 बृजेश कुमार – थाना राया
रिपोर्ट: राहुल शर्मा
चैनल हेड: गुजरात प्रवासी न्यूज़


1 Comment
Sân chơi QQ88 hội tụ đầy đủ game cá cược hot hiện nay với giao diện thân thiện, dễ chơi, phù hợp cả người mới và cược thủ lâu năm.