बड़वानी, मध्य प्रदेश
21 वाहनों के दस्तावेजों की जांच, ओव्हरलोडिंग और अधूरे कागज़ात वाले चालान
बड़वानी, 19 सितम्बर 2025।
जिला परिवहन अधिकारी, बड़वानी द्वारा शुक्रवार को ग्राम धाबाबावड़ी, सिलावद रोड पर वाहनों की चैकिंग की गई।
चैकिंग के दौरान ओव्हरलोडिंग व अधूरे दस्तावेज़ पाए जाने पर वाहनों के चालान बनाए गए।
इस कार्रवाई में कुल ₹25,000 का शमन शुल्क वसूला गया।
21 वाहनों के दस्तावेजों की जांच की गई।
जांच में फर्स्ट एड बॉक्स, अग्निशामक यंत्र, परमिट, फिटनेस, बीमा व पीयूसी की भी पड़ताल की गई।
रिपोर्ट – पंकज कुमार गुप्ता
जिला – जालौन, उरई (उत्तर प्रदेश)
चैनल – गुजरात प्रवासी न्यूज, अहमदाबाद