सावरकुंडला/अमरेली |
गुजरात सरकार के खेल, युवा एवं सांस्कृतिक गतिविधि विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय ‘युवा उत्सव’ में सावरकुंडला के कपोल कन्या छात्रावास की बहनों ने अपनी प्रतिभा और समर्पण से पूरे अमरेली जिले और सौराष्ट्र प्रांत को गौरवान्वित किया है। छात्रावास की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत एकांकी नाटक ‘ओलीपो’ ने राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर बड़ी उपलब्धि हासिल की।
‘सौराष्ट्र की रसधार’ विषयवस्तु पर आधारित इस एकांकी नाटक में लोक-संस्कृति और सामाजिक संवेदनाओं को अत्यंत प्रभावी ढंग से मंचित किया गया।
इस नाटक का लेखन व निर्देशन डॉ. जिग्नाबा राणा द्वारा किया गया, जिनकी सूक्ष्म दृष्टि और कलात्मक निर्देशन ने पात्रों को जीवंत कर दिया। संवाद, भाव-भंगिमाएं और मंच संयोजन ने दर्शकों के साथ-साथ निर्णायकों को भी गहराई से प्रभावित किया।
पूरी प्रस्तुति का संचालन दर्शनाबा वाला द्वारा अत्यंत अनुशासित एवं सधे हुए ढंग से किया गया। बहनों के आत्मविश्वास और उत्कृष्ट टीम वर्क के पीछे उनका निरंतर मार्गदर्शन अहम रहा।
इसके साथ ही कपोल कन्या छात्रावास के प्रबंधन मंडल एवं नीरुपाबेन शाह का योगदान भी सराहनीय रहा, जो छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु सदैव प्रयासरत रहते हैं।
-
रुपी: गोहिल प्रियंशा
-
मणी: राठौड़ श्रद्धा
-
सासु मां: राम अंकिता
-
मोंघी: मकवाणा सेजल
-
जमनी: निमावत हरसिद्धि
-
ग्वाला: गोस्वामी प्रियांशी
-
गौरी: घोघरी काव्या
-
कैली: बलदाणिया विश्वा
-
गोमती: डांगर निराली
-
नथु: वरिया जागृतभाई
कपोल कन्या छात्रावास की यह उपलब्धि केवल एक पुरस्कार नहीं, बल्कि नारी शक्ति, सांस्कृतिक चेतना और संस्कारयुक्त शिक्षा का सशक्त प्रतीक है। इस सफलता से पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है और विजेता बहनों को हर ओर से शुभकामनाएं और बधाइयाँ मिल रही हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट | गुजरात प्रवासी न्यूज़

