रोशनाबाद। हरिद्वार। जिला खेल कार्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद हरिद्वार द्वारा दिनांक 31 अक्टूबर 2024 को लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस नेशनल यूनिटी डे के अवसर पर दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को 14 वर्ष के कम आयु के बालक बालिका एवं ओपन महिला एवं पुरुष वर्ग में रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन प्रातः 8:00 बजे से स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद से विकास भवन चौराहे से वापस स्पोर्ट्स स्टेडियम तक किया गया।दौड़ का शुभारंभ रिटायर विंग कमांडर डॉक्टर सविता पवार द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी हरिद्वार शाबली गुरूंग, जिला उप खेल अधिकारी हरिद्वार प्रदीप चौधरी, जिला युवा कल्याण खेल अधिकारी हरिद्वार प्रमोद पांडे, मुकेश भट्ट ने उपस्थित होकर प्रतियोगिता की शोभा बढ़ाई।
रन फॉर यूनिटी दौड़ में जिले के विभिन्न विद्यालयों के 180 बालक बालिकाओं ने प्रतिभा किया जिसमें 14 वर्ष से कम बालक बालिका खिलाड़ियों को लकी ड्रा के माध्यम से 20 पुरस्कार एवं ओपन वर्ग के महिला पुरुष प्रभागियों को मुख्य अतिथि पीएल शाह अपर जिलाधिकारी प्रशासन हरिद्वार द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।अपर जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ दिलाई गई।ओपन वर्ग पुरुष दौड़ में प्रथम स्थान रोहित कुमार, द्वितीय स्थान अतुल कुशवाहा, तीसरा स्थान विशाल कुमार, चौथा स्थान सुमित, पांचवा स्थान हरिकेश रावत, छठा स्थान ऋषिकेश तिवारी, सातवां स्थान प्रियांशु कुमार, आठवां स्थान शिव ने प्राप्त किया। ओपन वर्ग महिला दौड़ के अंतर्गत शिवांगी ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान रिया, तीसरा स्थानमौसमी, चौथा स्थान प्रियंका, पांचवा स्थान पूर्वी, छठा स्थान सृष्टि, सातवां स्थान निम्मी तथा आठवां स्थान प्रियंका ने प्राप्त किया।
लकी ड्रॉ प्राप्त करने खिलाड़ियों में लकी, अक्षत, इसका पंत, सागर, इएला , शालू, रजनीश, आरव, सियोन , अहमद, आदर्श, अनिकेत, कार्तिक, अर्जुन, द्रोण पाल प्रमुख रहे।प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से शुभम बोहरा, आदित्य गुप्ता, आयुष्य सैनी, नवीन चौहान, गौरव, मंगल सिंह, मनोज कुमार, अभिषेक सिंह, सोहन वीर सिंह, शिवानी नेथानी, अंकित चौधरी, अनीता सिंह, पंकज, सतवीर, सचिन, तेजपाल, विवेक कुमार, काका , अनिल कुमार ने उपस्थित होकर अपना सहयोग दिया।प्रतियोगिता के अंत में जिला खेल अधिकारी हरिद्वार शाबली गुरूंग समस्त प्रतिभागियों, विजेताओ, सहयोगियों तथा खेल प्रेमियों का आभार प्रकट किया।
गुजरात प्रवासी न्यूज़ हरिद्वार

2 Comments
süpürge tamir ve bakım Servis kalitesinden çok memnun kaldım. https://aipair.io/read-blog/1838
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.