रोशनाबाद, हरिद्वार,रोशनाबाद के बहुउद्देशी हॉल स्पोर्ट्स स्टेडियम के प्रांगण में राज्य स्तरीय माध्यमिक विद्यालय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न हुई।प्रतियोगिता में अंडर 14 बालिका वर्ग में हरिद्वार ने उत्तरकाशी को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया उत्तरकाशी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा उधम सिंह नगर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
अंडर 17 बालिका वर्ग में हरिद्वार ने उधम सिंह नगर को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया उधम सिंह नगर ने द्वितीय स्थान तथा देहरादून में तृतीय स्थान प्राप्त किया।अंडर-19 बालिका वर्ग में हरिद्वार ने पौड़ी जिले को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान पौड़ी ने प्राप्त किया तथा तृतीय स्थान देहरादून में प्राप्त किया।
इस तरह हरिद्वार ने अंडर 14, अंडर 17 तथा अंड र-19 तीनों वर्ग मे अपने प्रणाम सर प्रणाम सर बहुत अच्छा लगा आप लोग प्रतिद्वंदी की टीम को हराकर विजेता बनकर पूरी कबड्डी प्रतियोगिता में परचम लहराया।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर उत्तराखंड कबड्डी संघ के अध्यक्ष महेश जोशी, नरेंद्र सिंह, जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष अविनाश झा, भाजपा जिला खेल प्रकोष्ठ संघ के संयोजक योगेश शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर प्रतिभागी खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया तथा उनसे परिचय प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के अन्य मैच में अंडर 17 बालिका वर्ग में हरिद्वार में चमोली को हराया, देहरादून में रुद्रप्रयाग को हराया उधम सिंह नगर ने अल्मोड़ा को हराया। अंडर 19 वर्ग पौड़ी ने टिहरी को हराया, देहरादून ने बागेश्वर को हराया, उत्तरकाशी ने रुद्रप्रयाग को हराया तथा हरिद्वार में नैनीताल को हराया। प्रतियोगिता के दौरान उपस्थित खेल प्रेमियों ने उपस्थित होकर पूरे मनोयोग से से कबड्डी प्रतियोगिता का आनंद उठाया।जिला खेल समन्वयक हरिद्वार गजेंद्र सिंह ने सहयोगियों का आभार प्रकट किया।
प्रतियोगिता के समापन की घोषणा खंड शिक्षा अधिकारी बहादराबाद भानु प्रताप शर्मा ने की तथा अपने संबोधन में उन्होंने कहा जो टीम विजेता हुई है उनको हमारी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं तथा जो टीम असफल हुई है वह अनुशासन मैं रहकर मेहनत करेंगे तो अवश्य सफल होगी।
प्रतियोगिता के दौरान। अरुण कुमार खरे, गोपाल कृष्ण भट्टाचार्य, योगराज, धर्मवीर सर, सचिन कुमार, रवि कुमार, प्रीती जोशी, सुनीता देवी, अनुज यादव, राजीव कुमार, सौरभ कुमार , मांगेराम मौर्य, संजीव कुमार राणा, संजीव कुमार, प्रीति सैनी , दिनेश वर्मा, संजीव कुमार, पवन कुमार राणा, आलोक सिंह, मुदस्सर अली,आलोक द्विवेदी, धनंजय मलिक, आशीष कुमार, अजय शर्मा, मनजीत राणा, संत कुमार, शालू तोमर, प्रीति सैनी आदि ने उपस्थित होकर अपना सहयोग दिया।
1 Comment
Great line up. We will be linking to this great article on our site. Keep up the good writing.