रुड़की,हरिद्वार, रुड़की स्थित कोर कॉलेज के मैदान में रुड़की ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेक, कबड्डी तथा खो खो आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता का शुभारंभ रुड़की ब्लॉक प्रमुख लुबना राव ने किया।
जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रमोद पांडे ने उनको स्मृति चिन्ह कर उनका स्वागत किया इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा की खेल में हर जीत मायने नहीं रखती। खेल में प्रतिभा करना ही सबसे महत्वपूर्ण है।
मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख लुबना राव ने उपस्थित प्रतिभागी खिलाड़ियों को ढेर सारी बधाई दी।
प्रतियोगिता के प्रारंभ में लंबी कूद बालक वर्ग में अभिषेक सैनी ने प्रथम स्थान तथा बालिका वर्ग में मीनाक्षी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 800 मी बालिका वर्ग में अंजलि नौटियाल ने प्रथम तथा बालक वर्ग में अमल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में सलोनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 100 मी दौड़ में वास्तु वेद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं 200 मीटर दौड़ में वासित वेद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 15 00 मीटर दौड़ में आयरन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
खंड विकास अधिकारी रुड़की एसपी थपलियाल ने मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख लुबना राव तथा जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रमोद पांडे का आभार प्रकट किया।प्रतियोगिता को संपन्न कराने में समीर शाह, सुमित कुमार, राहुल कुमार, ओजेश कुमार, समीर मीर आलम, अजय पुंडीर तथा नवनीत सिंह आदि खेल प्रेमियों का प्रमुख योगदान रहा।
2 Comments
Very engaging and funny! For more information, visit: EXPLORE FURTHER. Let’s chat!
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?