रुड़की, हरिद्वार (उत्तराखंड)।
राज्य शैक्षिक एवं अनुसंधान परिषद (एससीईआरटी), उत्तराखंड के तत्वावधान में उत्तराखंड राज्य प्रथम सामाजिक विज्ञान महोत्सव–2025 का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट), पिथौरागढ़ (डीडीहाट) में दिनांक 10 एवं 11 दिसंबर 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह आयोजन राज्य स्तर पर सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में विद्यार्थियों की प्रतिभा के प्रदर्शन, समसामयिक सामाजिक मुद्दों की समझ तथा शिक्षण की अभिनव विधियों के आदान-प्रदान की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल सिद्ध हुआ।
महोत्सव का शुभारंभ प्रातः 10 बजे दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि जितेन्द्र प्रसाद, अध्यक्ष जिला पंचायत पिथौरागढ़ द्वारा किया गया। इस अवसर पर मंच पर विशिष्ट अतिथि शिव प्रसाद सेमवाल (अपर निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, कुमाऊँ मंडल), कृष्णानंद बिजल्वाण (सहायक निदेशक, एससीईआरटी उत्तराखंड), महोत्सव के राज्य समन्वयक एवं एससीईआरटी प्रवक्ता डॉ. राकेश गैरोला, डायट प्राचार्य भाष्करानंद पाण्डे, खंड शिक्षा अधिकारी डीडीहाट हिमांशु नौगाई, पूर्व प्राचार्य डी.एस. पांगती सहित कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार पाठक, गोकर्ण लोहिया, पुष्पेश पाठक, डॉ. ममता खोलिया, प्रमोद नौडयाल, राजेंद्र प्रसाद बडोनी, प्रकाश उपाध्याय, डॉ. अनिल कुमार मिश्र, अनिल कुमार सिंह, डॉ. संतोष कुमार चमोला एवं समस्त डायट परिवार उपस्थित रहा। साथ ही अनेक शिक्षाविद, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि एवं शिक्षकगण भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर आगंतुकों का स्वागत पारंपरिक उत्तराखंडी लोकगीत “जै हो कुमाऊँ, जै हो गढ़वाला” एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया, जिससे संपूर्ण वातावरण सांस्कृतिक उल्लास से सराबोर रहा।
मुख्य अतिथि जितेन्द्र प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि सामाजिक विज्ञान विद्यार्थियों में संवेदनशील नागरिकता, सामाजिक चेतना और लोकतांत्रिक मूल्यों के विकास का सशक्त माध्यम है। उन्होंने प्रतिभागी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों में विषय के प्रति गहरी रुचि और शोध की प्रवृत्ति को प्रोत्साहित करते हैं।
विशिष्ट अतिथि शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि वर्तमान समय ज्ञान एवं अनुसंधान का युग है। सामाजिक विज्ञान महोत्सव जैसे मंच विद्यार्थियों में विश्लेषणात्मक सोच और समस्या समाधान की क्षमता विकसित करने में सहायक होते हैं। उन्होंने एससीईआरटी उत्तराखंड एवं डायट पिथौरागढ़ की इस सराहनीय पहल की प्रशंसा की।
कृष्णानंद बिजल्वाण, सहायक निदेशक एससीईआरटी, उत्तराखंड ने कहा कि यह महोत्सव केवल प्रतियोगिता का मंच नहीं है, बल्कि यह शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच साझा सीख एवं नवीन शिक्षण पद्धतियों के आदान-प्रदान का महत्वपूर्ण अवसर भी प्रदान करता है।
राज्य समन्वयक डॉ. राकेश गैरोला ने महोत्सव की भव्यता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन राज्य स्तर पर सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में एक नई परंपरा की शुरुआत करेगा। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपनी रचनात्मक सोच और नवाचारों को समाज के हित में उपयोग करें।
डायट प्राचार्य भाष्करानंद पाण्डे ने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों, प्रतिभागियों, शिक्षक-मार्गदर्शकों एवं आयोजन दल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि डायट पिथौरागढ़ सदैव नवाचार, गुणवत्ता एवं शैक्षिक उत्कृष्टता के प्रति समर्पित रहेगा। साथ ही उन्होंने एससीईआरटी उत्तराखंड एवं निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण श्रीमती बन्दना गर्ब्याल का इस प्रथम सामाजिक विज्ञान महोत्सव के आयोजन हेतु डायट पिथौरागढ़ (डीडीहाट) को अवसर प्रदान करने के लिए विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया।
महोत्सव में उत्तराखंड के सभी जनपदों से विद्यार्थियों और शिक्षक-मार्गदर्शकों की सहभागिता रही। विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से समसामयिक एवं तात्कालिक सामाजिक मुद्दों पर विमर्श और उनके समाधान प्रस्तुत किए गए, जिससे यह आयोजन अत्यंत सफल और प्रेरणादायी सिद्ध हुआ।
रिपोर्ट: डॉ. आलोक कुमार द्विवेदी
चैनल: गुजरात प्रवासी न्यूज़


6 Comments
Real excellent information can be found on web site.
Very interesting points you have remarked, thankyou for putting up.
Just checked out 234vipentrar. Quick loading times, decent variety of games. Nothing that blew me away, but solid, reliable, and fun. Def recommend giving 234vipentrar a try.
655bet1, eh? Never heard of it before. Guess I’ll give it a whirl and see what’s what. Fingers crossed for some wins! 655bet1
Having read this I thought it was very informative. I appreciate you taking the time and effort to put this article together. I once again find myself spending way to much time both reading and commenting. But so what, it was still worth it!
I haven’t checked in here for a while because I thought it was getting boring, but the last several posts are good quality so I guess I will add you back to my daily bloglist. You deserve it my friend 🙂