📍 मध्य प्रदेश शासन | सारंगपुर
सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत सारंगपुर में भव्य लोक संस्कृति कला महोत्सव का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बेटियों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने न केवल दर्शकों का मन मोह लिया बल्कि सामाजिक एकता का भी सशक्त संदेश दिया।
आयोजन में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देने हेतु विशेष संदेश दिए गए। स्थानीय कलाकारों ने लोकनृत्य और लोकगीतों की मनमोहक प्रस्तुतियों से संस्कृति और परंपराओं को जीवंत कर दिया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा –
➡️ बेटियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक नृत्य एवं गीत।
➡️ स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर आधारित नाट्य प्रस्तुति।
➡️ लोक संस्कृति की विविधता को दर्शाने वाले कला कार्यक्रम।
इस आयोजन ने स्पष्ट किया कि संस्कृति और सेवा का संगम समाज में एकता और सद्भाव की नींव को और मजबूत करता है।
✍️ रिपोर्ट – पंकज कुमार गुप्ता
📍 जिला – जालौन, उरई, उत्तर प्रदेश
🎙️ चैनल – गुजरात प्रवासी न्यूज, अहमदाबाद
1 Comment
Hello there, simply turned into alert to your blog via Google, and found that it’s truly informative. I am going to watch out for brussels. I will appreciate if you continue this in future. Numerous people will likely be benefited out of your writing. Cheers!