झबरेड़ा। हरिद्वार। राजकीय इंटर कॉलेज लाठर देवा हूण नारसन के प्रांगण में आयोजित हरेला पर्व पर पौधे लगाकर लगाकर शिक्षक तथा छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रपाल ने हरेला पर्व के महत्व की जानकारी उपस्थित छात्राओं तथा शिक्षकों को दी उन्होंने कहा की हरेला पर्व उत्तराखंड के प्रमुख पर्व में एक है जिसमें आज के दिन पौधे लगाते और लोगों को पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं जिससे पृथ्वी का पर्यावरण
संतुलन बना रहे।
हरेला पर्व पर आज उपस्थित शिक्षक तथा छात्राओं ने संकल्प लिया की।। पौधे हम लगाएंगे, पृथ्वी पर हरियाली लाएंगे।।
इस अवसर पर विपुल सालार, आदित्य, सूरजभान, राकेश शर्मा, आलोक द्विवेदी, अंजलि, रचना तथा निशा आदि ने पौधे लगाकर अपना सहयोग दिया और हरेला पर्व को बड़े आनंद के संग मनाया।
गुजरात प्रवासी न्यूज़ रुड़की