मथुरा। समता फाउंडेशन एवं महात्मा ज्योतिराव फुले विकास समिति मथुरा द्वारा शनिवार को शहीद-ए-आज़म क्रांतिकारियों के सरताज, युवा दिलों के सम्राट, स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह जी की 108वीं जयंती के अवसर पर कृष्णानगर बिजलीघर कैंप कार्यालय, मथुरा में पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व कन्हैया मामा ने किया, जबकि संचालन चित्रसेन मौर्य ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आज़ाद समाज पार्टी मथुरा के वरिष्ठ नेता गंगा राम सोनी तथा मीडिया प्रभारी अताउर रहमान उपस्थित रहे। दोनों ने शहीद भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात उपस्थित अनुयायियों ने भी पुष्प अर्पित कर “इंकलाब ज़िंदाबाद” एवं “शहीद-ए-आज़म अमर रहें” के नारों से वातावरण को गूंजायमान कर दिया।
अपने संबोधन में गंगा राम सोनी एवं रमेश सैनी ने भगत सिंह के त्याग और बलिदान को आज भी प्रासंगिक बताते हुए उनके आदर्शों का अनुकरण करने का आह्वान किया। वहीं छात्र नेताओं नरेश कुमार एवं लुकेश कुमार राही ने भगत सिंह को युवाओं के हृदय सम्राट बताते हुए उनके त्याग, साहस, पराक्रम एवं विश्वास को वर्तमान व भावी पीढ़ी के लिए आदर्श बताया। उन्होंने कहा कि आजादी, न्याय, स्वतंत्रता और बंधुत्व के मूल्यों को संरक्षित रखना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।
सभा में विजेंद्र सिंह बौद्ध, गंगाराम सोनी, अताउर रहमान, रमेश सैनी, कृष्णा शर्मा, रामबाबू, अंकित कुमार, सुमित कुमार, ब्रजमोहन, चित्रसेन मौर्य, दिनेश, संगीता, नरेश कुमार, महेश कुमार, आकाश बाबू, राजपाल सिंह, रमेश कुमार, सागर, धर्मेंद्र, सौदान सिंह, महेंद्र सरदार, हरेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में अनुयायी मौजूद रहे।
संवाददाता : कु. सोनम, गुजरात प्रवासी न्यूज़, मथुरा-अहमदाबाद