मथुरा। उत्तर प्रदेश शासन के दिशा-निर्देशों के तहत शनिवार को जनपद के महिला थाना परिसर में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर रतनलाल फूल कटोरी विद्यालय की कक्षा 11 की छात्रा मानवी को एक दिन का महिला थाना प्रभारी बनाया गया।
क्षेत्राधिकारी गुंजन सिंह ने मानवी को जिम्मेदारी सौंपी, जिसके बाद मानवी ने मौके पर आए शिकायतकर्ताओं की समस्याएँ सुनीं और प्रभावी कार्यवाही के निर्देश भी दिए। काउंसलिंग से जुड़े विवादों को सुलह-समझौते के माध्यम से निपटाया गया।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी ने छात्राओं व उपस्थित लोगों को साइबर अपराधों से बचाव के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
इस मौके पर तत्कालीन थाना प्रभारी डेजी पंवार, एंटी रोमियो प्रभारी एसआई विनीता कुलश्रेष्ठ, एसआई रचना राजपूत, एसआई शिवानी, कॉन्स्टेबल रेखा राजोली, रेणु यादव सहित पुलिस बल मौजूद रहा।