भगवानपुर। पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज सिकन्दरपुर भैंसवाल के प्रांगण में 77वें गणतंत्र दिवस का आयोजन देशभक्ति और उल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य भीकम सिंह एवं राव फरमूद (पूर्व कैबिनेट स्तरीय मंत्री) ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया।
कार्यक्रम का संचालन संदीप कौशिक ने किया। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों व प्रस्तुतियों के माध्यम से गणतंत्र दिवस को उत्साहपूर्वक मनाया। कल्पना बड़थ्वाल और प्रीति भारद्वाज ने विभाग द्वारा प्रेषित संदेश का वाचन किया।
इस अवसर पर शिक्षक विश्वास कुमार ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को श्रेष्ठ नागरिक बनकर सेवा-भाव से देशहित में कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान लचीले और कठोर दोनों स्वरूपों में देश को एक सशक्त ढांचा प्रदान करता है तथा समान कानून के माध्यम से राष्ट्र को मजबूती देता है।


कार्यक्रम में शिक्षकगण अश्विनी कुमार, दीवान सिंह टोलियां, विश्वास कुमार, प्रमोद कुमार कपरुवान, मोहनराज कन्याल, सुशील कुमार सैनी, मनोज कुमार शर्मा, राकेश कुमार, देवीपाल सिंह, अजय कुमार शर्मा, शिवानी प्रकाश, प्रीति भारद्वाज सहित कार्यालय कर्मचारी जितेन्द्र कुमार हलदर, कल्पना देवी, आनंद सिंह नेगी, अंकुर मिश्रा उपस्थित रहे।
साथ ही पीटीए अध्यक्ष असलम, एसएमसी अध्यक्ष संजय धीमान, राव मोबीन, पवन कुमार, प्रियंका, सरिता, सुमन, नीतू एवं समस्त छात्र-छात्राओं की सहभागिता रही।
रिपोर्ट: विश्वास कुमार
गुजरात प्रवासी न्यूज, हरिद्वार


1 Comment
this is an interesting article, i enjoy reading it, keep up the good work, do you post often, i want to start following you. my site is https://webdesignfreelancermunchen.de/ it is the top webdesign freelancer platform in Germany.