(संवाददाता बेंगलुरु)
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में 28 निर्दोष भारतीयों की मौत के बाद देशभर में आक्रोश का माहौल है। इसी क्रम में कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बजरंग दल द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया गया, जहां एक घटना ने देशवासियों की भावनाओं को गहरा आघात पहुँचाया।
प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तानी झंडे को प्रतीकात्मक रूप से रौंदा गया, लेकिन इसी दौरान दो बुर्का पहनी महिलाओं ने झंडा उठाकर अपने साथ ले जाने की कोशिश की। यह दृश्य कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिससे राष्ट्रवादी संगठनों में तीखी प्रतिक्रिया देखी गई।
भाजपा प्रवक्ता तीखी प्रतिक्रिया
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कर्नाटक भाजपा प्रवक्ता अशोक गौउडा ने कहा, “देश में रहकर पाकिस्तान का समर्थन करना राष्ट्रविरोधी सोच को बढ़ावा देना है। जिन लोगों में पाकिस्तान प्रेम है, उन्हें वहीँ भेज देना चाहिए।” उन्होंने पहलगाम हमले का ज़िक्र करते हुए मांग की कि जैसे जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के घरों पर बुलडोजर चलाया गया, वैसे ही कर्नाटक में भी ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।
गुजरात बजरंग दल के वाइस प्रेसिडेंट अमित तावरे ने ‘न्यूज़ खबर’ से कहा:
“देश के शहीदों की शहादत का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। यदि आतंकियों के मददगारों के घर गिराए जा सकते हैं, तो देशद्रोही हरकत करने वालों के खिलाफ भी बुलडोजर चलाना चाहिए।”
महिलाओं की पहचान जारी, जांच शुरू
गुलबर्गा और नागपारा की रहने वाली इन महिलाओं की पहचान की जा रही है। स्थानीय पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि उनका ऐसा करने का उद्देश्य क्या था और क्या यह किसी सुनियोजित साजिश का हिस्सा है।
राजनीतिक बयानबाज़ी तेज
भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके एक नेता पर राज्यसभा चुनाव के दौरान ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाने का आरोप था, जिस पर आज तक कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं आई है। उन्होंने कहा कि यह चुप्पी राष्ट्रविरोधी तत्वों को प्रेरणा देती है।
देशभर में आक्रोश और प्रदर्शन
दिल्ली, मुंबई, लखनऊ समेत देश के अनेक हिस्सों में नागरिकों ने सड़कों पर उतर कर पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारेबाज़ी की, पुतले जलाए और शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
ऐसे समय में जब देश एकजुट होकर आतंकवाद से लड़ने की आवश्यकता पर जोर दे रहा है, पाकिस्तान के प्रति सहानुभूति दिखाना न केवल निंदनीय है बल्कि देश की अखंडता के लिए भी एक खतरा है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मुद्दे पर कितना कठोर रुख अपनाता है और क्या राष्ट्र भावना को ठेस पहुँचाने वालों पर बुलडोजर की कार्रवाई होती है या नहीं।
1 Comment
Tuzla su kaçağı tespiti Sigorta İle Uyumlu Çalışma: Sigorta şirketiyle uyumlu bir şekilde çalıştılar ve süreci kolaylaştırdılar. https://www.affixscaffolding.com/?p=6294