सी पी क्रिकेट स्टेडियम में Cricket Academy For Excellence द्वारा आयोजित यश चौधरी मेमोरियल अंडर-12 इंटर अकादमी विंटरस कप का दूसरा मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। यह मैच तेंदुलकर मास्टर और बुमराह स्विंगर्स के बीच खेला गया, जिसमें अंतिम गेंद पर चौका लगाकर बुमराह स्विंगर्स ने 2 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।
तेंदुलकर मास्टर के कप्तान शिवांग शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 30 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए।
मुख्य योगदान:
-
हर्षित यादव – 47 रन
-
एहसान खान – नाबाद 26 रन
-
सजल गुप्ता – नाबाद 21 रन
-
ध्रुव द्विवेदी – नाबाद 15 रन
बुमराह स्विंगर्स की ओर से:
-
हार्दिक राजपूत – 2 विकेट
-
देव उपाध्याय – 1 विकेट
-
सचिन कुंतल – 1 विकेट
158 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बुमराह स्विंगर्स ने आखिरी गेंद पर 4 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। टीम ने 30 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बनाए।
जीत के नायक:
-
सम्यक सिकरवार – नाबाद 50 रन (मैच जिताऊ पारी)
-
देव उपाध्याय (कप्तान) – 26 रन
-
जितेंद्र बघेल – नाबाद 24 रन
तेंदुलकर मास्टर की गेंदबाजी:
-
युगल चौधरी – 2 विकेट
-
लव सैनी – 2 विकेट
-
ध्रुव द्विवेदी – 1 विकेट
-
प्लेयर ऑफ द मैच: सम्यक सिकरवार (शानदार बल्लेबाजी के लिए)
-
अंपायरिंग: समीर खान और अतुल तिवारी
-
उपस्थिति: रामकुमार चौधरी, हेमंत उपाध्याय, मनोज बघेल, आकाश सोलंकी, अनिल कुमार आचार्य, दीप सोलंकी, कैलाश सोलंकी, नीरज कुमार, जगदीश अग्रवाल सहित अन्य खेलप्रेमी मौजूद रहे।
चैनल हेड: राहुल शर्मा
गुजरात प्रवासी न्यूज़


1 Comment
Pornhub: Free Porn Videos & Sex Movies – Porno, XXX, Porn Tube pornhub Pornhub: Free Porn Videos & Sex Movies – Porno, XXX, Porn Tube