रुड़की, हरिद्वार (उत्तराखंड)।
44वीं सीनियर नेशनल शूटिंग बॉल चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड राज्य की टीम का चयन सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है। इस अवसर पर दिनांक 25 दिसंबर 2025 से आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में 25 बालिकाओं एवं 25 बालकों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
चयन प्रक्रिया के दौरान खिलाड़ियों के उत्कृष्ट तकनीकी प्रदर्शन, फिटनेस एवं खेल कौशल के आधार पर बालिका एवं बालक वर्ग से 12–12 खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया।
बालिका वर्ग (कप्तान: नेहा चौधरी)
तमन्ना, परी, मानसी, दिव्यांशी, अवनीत, रिपांशी, जिया रावत, कृतिका, बंदनी एवं वर्णिका यादव का चयन किया गया है।
बालक वर्ग (कप्तान: नवनीत कुमार)
दीपक कुमार, आसिफ, ऋतिक कुमार, विनीत वर्मा, अमित, अंकित कुमार, अक्षय कुमार, सूरज चौधरी, हिमांशु शर्मा, गौरव सिंह बिष्ट एवं मित्तल नागर को टीम में स्थान मिला है।
चयनित सभी खिलाड़ी दिनांक 09 जनवरी 2026 से 11 जनवरी 2026 तक सोलापुर (महाराष्ट्र) में आयोजित होने वाली 44वीं सीनियर नेशनल शूटिंग बॉल चैंपियनशिप में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
टीम के कोच राहुल नेगी तथा मैनेजर रिशु चौधरी नियुक्त किए गए हैं, जो प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करेंगे।
इस अवसर पर उत्तराखंड स्टेट शूटिंग बॉल एसोसिएशन के सचिव चैंपियन सूरज रोड द्वारा सभी चयनित खिलाड़ियों को स्पॉन्सर किट, ट्रैकसूट एवं खेल जूते प्रदान कर शुभकामनाएं दी गईं। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए विश्वास जताया कि उत्तराखंड की टीम इस बार भी राष्ट्रीय मंच पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य का नाम गौरवान्वित करेगी।
सह संपादक: डॉ. आलोक कुमार द्विवेदी
गुजरात प्रवासी न्यूज़, हरिद्वार


4 Comments
**glucore**
glucore is a nutritional supplement that is given to patients daily to assist in maintaining healthy blood sugar and metabolic rates.
**sugarmute**
sugarmute is a science-guided nutritional supplement created to help maintain balanced blood sugar while supporting steady energy and mental clarity
**prime biome**
The natural cycle of skin cell renewal plays a vital role in maintaining a healthy and youthful appearance by shedding old cells and generating new ones.
**hepatoburn**
hepatoburn is a high-quality, plant-forward dietary blend created to nourish liver function, encourage a healthy metabolic rhythm, and support the bodys natural fat-processing pathways.